देहरादून: पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर से 48 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ ने बताया कि ये गिरोह इसी तरह अभीतक करीब 6 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है. 20 राज्यों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि उत्तराखंड एसडीएफ ने धोखाधड़ी के इस मामले में पहली गिरफ्तार की है.
व्हाट्सएप पर किया था संपर्क: एसटीएफ ने बताया कि इस मामले देहरादून की एक युवती ने साइबर पुलिस को शिकायत की थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उससे व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया था और खुद को नामी कंपनी का अधिकारी बताकर उसे पार्ट टाइम जॉब के जरिए ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया था.
पढ़ें- हुस्न के जाल में फंसकर कंगाल हो गया उत्तराखंड का फौजी, लाखों रुपयों के साथ इज्जत भी गई, शादी के बाद भी नहीं छूटा पीछा
लाइक और सब्सक्राइब बढ़ाने का दिया था टास्क: एसटीएफ के मुताबिक आरोपी ने युवती की यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिंक भेजकर लाइक और सब्सक्राइब बढ़ाने का टास्क दिया था. टास्क पूरा करने पर अज्ञात व्यक्तियों ने युवती को पैसे भी भेजे. इसी तरह आरोपियों ने युवती का विश्वास जीता. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि जब युवती पूरी तरह के साइबर ठगों जाल में फंस गई तो उन्होंने अपने खेल खेलना शुरू किया.
-
रंग लाया उत्तराखण्ड पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार' अपराधी चित्त पहुंचा सलाखों के पार
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
20 राज्यों की पुलिस को थी जिसकी तलाश, 06 करोड़ के स्कैम में हवाला ऑपरेटर को उत्तराखण्ड पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #OperationPrahaar pic.twitter.com/ETXgj3Ah2n
">रंग लाया उत्तराखण्ड पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार' अपराधी चित्त पहुंचा सलाखों के पार
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 19, 2023
20 राज्यों की पुलिस को थी जिसकी तलाश, 06 करोड़ के स्कैम में हवाला ऑपरेटर को उत्तराखण्ड पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #OperationPrahaar pic.twitter.com/ETXgj3Ah2nरंग लाया उत्तराखण्ड पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार' अपराधी चित्त पहुंचा सलाखों के पार
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 19, 2023
20 राज्यों की पुलिस को थी जिसकी तलाश, 06 करोड़ के स्कैम में हवाला ऑपरेटर को उत्तराखण्ड पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #OperationPrahaar pic.twitter.com/ETXgj3Ah2n
आप भी रहे सावधान!: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने युवती को और रुपए कमाने का लालच दिया. आरोपियों ने युवती की ऑफर दिया कि यदि वो उनकी कंपनी में सीधे पैसा लगाएगी तो उसे ज्यादा मुनाफा मिलेगा. इसी तरह से अलग-अलग तरीकों से आरोपियों युवती से करीब 48 लाख रुपए ठग लिए. हालांकि जबतक युवती को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद युवती ने साइबर थाने में तहरीर दी.
पढ़ें- साइबर ठगों का नया तरीका, व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर लोगों से करा रहे यूट्यूब वीडियोज लाइक, फिर...
ऐसे मिला मुख्य आरोपी का सुराग: पुलिस ने मामले की जांच सबसे पहले उन खातों और मोबाइल नंबरों से शुरू की, जिसका इस्तेमाल युवती को ठगने में किया गया था. हालांकि वो सारे ही फर्जी निकले, लेकिन पुलिस अपनी जांच में जुटी रही. इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर एसटीएफ ने दिल्ली के रमेश नगर से संजीव मल्होत्रा को गिरफ्तार किया.
20 राज्यों की पुलिस कर रही पीछा: एसएसपी एसटीएफ अग्रवाल ने बताया कि ये गिरोह इस तरह 20 राज्यों में करीब 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है. 20 राज्यों की पुलिस की इस गिरोह के पीछे पड़ी हुई है. हवाला के जरिए आरोपी 6 करोड़ रुपए ठिकाने भी लगा चुका है. पुलिस अभी इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, ताकी उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.