ETV Bharat / state

BAMS Fake Degree Case: ₹25 हजार का इनामी बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन अरेस्ट, कई विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां मिली - बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन अरेस्ट

उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक एंड मेडिसिन सर्जरी) की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले मुख्य आरोपी इमलाख को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 10वीं पास है, जिसका अपना मेडिकल कॉलेज भी है.

BAMS Fake Degree Case
BAMS Fake Degree Case
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 1:38 PM IST

BAMS Fake Degree Case में मास्टरमाइंड गिरफ्तार

देहरादून: बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक एंड मेडिसिन सर्जरी) की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले 25 हजार के इनामी मास्टरमाइंड इमलाख को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन है, जो खुद दसवीं पास है.

उत्तराखंड एसटीएफ को आरोपी के पास से कई राज्यों की फर्जी ब्लैक डिग्रियां और फर्जी पेपर बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने 100 से ज्यादा फर्जी डिग्रियां बांटी हैं. इतना ही नहीं, आरोपी राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक के नाम से भी फर्जी डिग्रियां दे रहा है. इसके अलावा जांच में सामने आया कि आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. सदर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और बलवे समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
पढ़ें- 10वीं पास देता था BAMS की फर्जी डिग्री, उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़े तीन शातिर

उत्तराखंड एसटीएफ की जांच में करीब 36 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनके पास से बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक एंड मेडिसिन सर्जरी) की फर्जी डिग्री मिली है. बीएएमएस की सभी फर्जी डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक के नाम से बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के मालिक इमरान और इमलाख ने तैयार की थी, जिसको लेकर देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कराया हुआ था, जिसकी जांच उत्तराखंड एसटीएफ कर रही थी.

उत्तराखंड एसटीएफ ने शुरू में दो फर्जी डॉक्टरों प्रीतम सिंह और मनीष अली को गिरफ्तार किया था. इसके बाद एसटीएफ ने बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर में दबिश देकर इमरान को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से एसटीएफ को कई राज्यों की विश्वविद्यालयों की फर्जी ब्लैक डिग्री बरामद हुई थीं. हालांकि, इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड इमलाख फरार चल रहा था. इसके बाद देहरादून एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया, जो अभीतक देहरादून से सात फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके पास से बीएएमएस की फर्जी डिग्री मिली थी.
पढ़ें- फर्जी डिग्री देने वाले गैंग का भंडाफोड़, 60 से ज्यादा फर्जी डिग्री समेत आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी इमलाख कोतवाली मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है और उसने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के नाम से मेडिकल डिग्री कॉलेज भी खोला हुआ है, जहां बी फार्मा, बीए और बीएससी आदि के कोर्स कराए जाते हैं. आरोपी के खिलाफ फर्जी डिग्री दिलाने के कई मुकदमें दर्ज हैं.

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस केस के खुलने के बाद ही आरोपी मुजफ्फरनगर से फरार हो गया था और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. इस वजह से उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो पा रही थी. आरोपी की गिरफ्तार की लिए पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. हालांकि, इस बीच उत्तराखंड एसटीएफ के बारे में कुछ सुराग लगा. इसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ टीम राजस्थान गई और अजमेर में छिपकर बैठे मुख्य आरोपी इमलाख को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर से कई यूनिवर्सिटी के जाली दस्तावेज और फर्जी डिग्री इत्यादि सहित जाली मोहर बरामद हुए हैं.

BAMS Fake Degree Case में मास्टरमाइंड गिरफ्तार

देहरादून: बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक एंड मेडिसिन सर्जरी) की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले 25 हजार के इनामी मास्टरमाइंड इमलाख को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन है, जो खुद दसवीं पास है.

उत्तराखंड एसटीएफ को आरोपी के पास से कई राज्यों की फर्जी ब्लैक डिग्रियां और फर्जी पेपर बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने 100 से ज्यादा फर्जी डिग्रियां बांटी हैं. इतना ही नहीं, आरोपी राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक के नाम से भी फर्जी डिग्रियां दे रहा है. इसके अलावा जांच में सामने आया कि आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. सदर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और बलवे समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
पढ़ें- 10वीं पास देता था BAMS की फर्जी डिग्री, उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़े तीन शातिर

उत्तराखंड एसटीएफ की जांच में करीब 36 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनके पास से बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक एंड मेडिसिन सर्जरी) की फर्जी डिग्री मिली है. बीएएमएस की सभी फर्जी डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक के नाम से बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के मालिक इमरान और इमलाख ने तैयार की थी, जिसको लेकर देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कराया हुआ था, जिसकी जांच उत्तराखंड एसटीएफ कर रही थी.

उत्तराखंड एसटीएफ ने शुरू में दो फर्जी डॉक्टरों प्रीतम सिंह और मनीष अली को गिरफ्तार किया था. इसके बाद एसटीएफ ने बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर में दबिश देकर इमरान को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से एसटीएफ को कई राज्यों की विश्वविद्यालयों की फर्जी ब्लैक डिग्री बरामद हुई थीं. हालांकि, इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड इमलाख फरार चल रहा था. इसके बाद देहरादून एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया, जो अभीतक देहरादून से सात फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके पास से बीएएमएस की फर्जी डिग्री मिली थी.
पढ़ें- फर्जी डिग्री देने वाले गैंग का भंडाफोड़, 60 से ज्यादा फर्जी डिग्री समेत आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी इमलाख कोतवाली मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है और उसने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के नाम से मेडिकल डिग्री कॉलेज भी खोला हुआ है, जहां बी फार्मा, बीए और बीएससी आदि के कोर्स कराए जाते हैं. आरोपी के खिलाफ फर्जी डिग्री दिलाने के कई मुकदमें दर्ज हैं.

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस केस के खुलने के बाद ही आरोपी मुजफ्फरनगर से फरार हो गया था और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. इस वजह से उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो पा रही थी. आरोपी की गिरफ्तार की लिए पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. हालांकि, इस बीच उत्तराखंड एसटीएफ के बारे में कुछ सुराग लगा. इसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ टीम राजस्थान गई और अजमेर में छिपकर बैठे मुख्य आरोपी इमलाख को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर से कई यूनिवर्सिटी के जाली दस्तावेज और फर्जी डिग्री इत्यादि सहित जाली मोहर बरामद हुए हैं.

Last Updated : Feb 4, 2023, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.