देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर बीते दिन बिजनौर के चांदपुर में उत्तराखंड एसटीएफ और बिजनौर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 20 हजार के इनामी बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी का पीछा किया. इस दौरान पुलिस टीम और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई. लेकिन अंधेरा का फायदा उठाते हुए बदमाश गन्ने के खेतों में जा छिपे थे. देर रात मुठभेड़ में एसटीएफ ने केडी के साथी परमजीत को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस टीमें केडी की तलाश में जुटी हुई हैं.
बताया जा रहा है कि बदमाश मुठभेड़ के दौरान गन्ने के खेतों में छिप गए थे. जिस पर पुलिस टीम ने कॉम्बिंग जारी रखी. इस ऑपरेशन में उत्तराखंड एसटीएफ और बिजनौर पुलिस संयुक्त रुप से ऑपरेशन किया. देर रात मुठभेड़ में एसटीएफ ने केडी के साथी परमजीत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं केडी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एसटीएफ की टीम उत्तराखंड के सीमावर्ती जनपदों मे इनामी बदमाशों की तलाश में सक्रिय है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी, निवासी ग्राम मुडिया मनी, थाना बाजपुर, जिला- उधम सिंह नगर बीते सायं एक स्विफ्ट कार में अपने साथियों के साथ उधमसिह नगर की तरफ जा रहा है.
पढ़ें-नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
सूचना पर एसटीएफ व उधमसिह नगर पुलिस द्वारा कार का पीछा किया गया. पुलिस द्वारा घेराबंदी को देखकर बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में एक गोली इनामी बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी को लगी है. लेकिन अंधेरा होने के कारण बदमाश व उसके साथी पास के गन्ने के खेतों मे भाग गये. सूचना मिलने पर प्रभारी एसटीएफ द्वारा एसएसपी बिजनौर धर्मवीर सिंह के साथ सूचना का आदान-प्रदान किया गया. आदेश पर चांदपुर व आसपास की पुलिस फोर्स व एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी बिजनौर के निर्देश पर संयुक्त टीम बनाते हुए बदमाशों की तलाश के लिए एसटीएफ टीम के साथ कॉम्बिंग में जुटी रही. जिसके बाद रात को केडी के साथी परमजीत को पुलिस टीम ने एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः काशीपुर: लुटेरी दुल्हन की तलाश में हरियाणा पुलिस की छापेमारी, लाखों का माल लेकर हुई फरार
बता दें कि 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश कुलदीप सिह उर्फ केडी पर ट्रिपल मर्डर, किडनैपिंग और फिरौती आदि मामले दर्ज हैं. उत्तराखंड एसटीएफ टीम को केडी के बिजनौर में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिस पर एसटीएफ ने चांदपुर पुलिस के संपर्क किया और बिजनौर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन किया.
केडी का आपराधिक रिकॉर्ड
कुलदीपर सिंह उर्फ केडी द्वारा वर्ष 2012 में उधमसिह नगर के काशीपुर के ग्राम बासखेडा में 3 व्यक्तियों की निर्मम हत्या की. वर्ष 2005 में अपने गैंग के अन्य 4 सदस्यों के साथ मिलकर खटीमा क्षेत्र में फिरौती हेतु अपहरण किया था. इसके बाद खटीमा क्षेत्र में ही अपहरण व लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसी क्रम में पैरोल पर फरार होने के बाद वर्ष मार्च 2020 में अपनी कार से चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी को जान से मारने का प्रयास किया गया. जून 2020 में थाना बाजपुर क्षेत्र में केडी व उसके 4 साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया. पैरोल पर फरार होने के बाद भी उक्त बदमाश द्वारा जान से मारने की नियत से पुलभट्टा क्षेत्र में भी मुकदमा दर्ज है. वर्तमान में नेपाल से सटी सीमा, लखीमपुर खीरी व बिजनौर में छिपकर अपने गैंग के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.