ऋषिकेश: शहीद स्थल तोड़े जाने के विरोध में त्रिवेणी घाट पर धरना- प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से नया स्थान तलाश कर शहीद स्मारक बनाने की मांग की है.
पढ़ें-मसूरी मालरोड पर लगे बैरियर को लेकर व्यापारियों ने किया हंगामा
इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने नया स्थान तलाश कर शहीद स्मारक बनाने की मांग सरकार से की है.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.