उत्तरकाशी: लगातार हो रही बर्फबारी से उत्तरकाशी जनपद के करीब 30 से 40 गांव देश दुनिया से अलग- थलग पड़ गए हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे भी बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. इसके अलावा 8 सम्पर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय को राजधानी देहरादून से जोड़ने वाला मार्ग भी मोरियाना टॉप में भारी बर्फबारी के चलते दो दिन से बंद पड़ा है. कमोवेश बारिश और बर्फबारी से पर्वतीय अंचलों में एक जैसी स्थिति बनी हुई है.
धनोल्टी
भारी बर्फबारी के चलते धनोल्टी घूमने आए पर्यटकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. रात से भारी बर्फबारी होने के कारण चंबा से लेकर मसूरी तक जाम की समस्या बनी हुई है. जाम की वजहों से कई वाहन और यात्री सड़कों पर फंसे पड़े हैं. जिला प्रशासन की तरफ से मार्ग खोलने के लिए जेसीबी तक नहीं लगाई गई.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी, 11 जनवरी तक नहीं मिलेगी राहत
चमोली
दो दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से जनपद के कई गांवों में 5 से 6 फीट ऊंची बर्फ जमी हुई है. भारी बर्फवारी से जनपद में करीब एक दर्जन से अधिक मोटरमार्ग बंद चल रहे हैं. वहीं जोशीमठ विकासखंड के कई गांवों में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है.
थराली
चमोली जनपद के दूरस्थ क्षेत्र थराली के पार्था,कोलपुड़ी भेकलताल, झलताल,रतगाव ,बधाण गढ़ी ,देवाल के घेस,तोर्ती, रामपुर, मुन्दोली, रूपकुंड, आइजन टॉप, झड़ा टॉप, वाण क्षेत्र के तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. वहीं निचले इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
लक्सर
बुधवार से हो रही बुंदाबांदी को लेकर आम जीवन अस्त-व्यस्त है और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं. बढ़ती ठंड की वजह से तापमान 11 डिग्री सेल्सियम पहुंच गया है. वहीं बारिश की वजहों से रास्तों में कीचड़ होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.