देहरादून: कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर पिथौरागढ़ के मुनस्यारी निवासी हेमराज जौहरी के एक फुटबॉल टूर्नामेंट में कॉर्नर किक से किए गए गोल की वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य अब इस प्रतिभा की मदद के लिए आगे आईं है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि छोटे से वीडियो में जो प्रतिभा इस खिलाड़ी की देखने को मिल रही है, वह प्रशंसनीय है और विभाग जल्द ही इस खिलाड़ी की मदद से के लिए सम्पर्क करेगा. जिस प्रकार की सुविधा भी इस खिलाड़ी की ओर से मांगी जाएगी, वो उसे दी जाएगी.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. जिसमें किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी कॉर्नर किक से सीधा गोल कीपर के सिर के ऊपर से गोल दाग देता है. उसके बाद इस खिलाड़ी की तुलना सोशल मीडिया पर जॉन माटा और रोनाल्डो सहित मेसी जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज खिलाड़ियों से होने लगी.
यह वीडियो उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में चल रहे जोहार क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे खिलाड़ी का नाम हेमराज जौहरी है, जो मुनस्यारी के दूरस्थ गांव का रहने वाला है. हेमराज जौहरी के पिता टेलर मास्टर हैं.
यह वीडियो खेल मंत्री रेखा आर्य के पास पहुंचा तो वह भी इस खिलाड़ी की प्रतिभा को देखकर दंग रह गई. खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि प्रदेश सरकार और खेल विभाग का एक लक्ष्य है कि पहाड़ के दूरस्थ अंचलों में जो प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, उन्हें बाहर लाने का काम किया जाए. खेल विभाग हेमराज से सम्पर्क कर खेल छात्रावास या किसी अकादमी में इनका प्रवेश सहित हर संभव मदद करेगा.