ऋषिकेशः इन दिनों आईपीएल मैच चल रहे हैं. ऐसे में मैच में सट्टा लगाने का कारोबार भी धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में एसओजी की टीम ने दो बुकी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लैपटॉप, एलईडी सेटटॉप बॉक्स, सट्टे का रजिस्टर, मोबाइल, नेट के डिवाइस और नकदी बरामद की गयी है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, एसओजी को मुखबिर से एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि रेलवे रोड स्थित एक होटल के कमरे में दो बुकी आईपीएल मैच का सट्टा लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही एसओजी की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने दोनों बुकी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः मसूरी के नामी होटल से चल रही थी IPL सट्टेबाजी, 7 बुकी गिरफ्तार
कमरे से एक लैपटॉप, एक एलईडी, एक सेटटॉप बॉक्स, एक सट्टे का रजिस्टर, 5 मोबाइल, एक नेट के डिवाइस और ₹3400 नकद बरामद हुए. सीओ ने बताया कि आरोपियों की पहचान विजेंद्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेंद्र नगर और मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः होटल रोजवुड इन के कमरा नंबर 209 में छिपा है सिकंदर की मौत का राज!
दुकान में नुकसान हुआ तो पकड़ा सट्टेबाजी का धंधाः बताया जा रहा है कि विजेंद्र कुमार की रेलवे रोड पर कपड़े की दुकान है. कपड़े के काम में नुकसान होने की वजह से उसने ऑनलाइन आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का धंधा शुरू किया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. जिन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है.