देहरादून: वरिष्ठ पत्रकार राजकंवर (Dehradun senior journalist Rajkanwar) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. राजकंवर द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर रहे और आधा दर्जन अंग्रेजी अखबारों के स्ट्रिंगर भी रहे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार राज कंवर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि दी: गौर हो कि वरिष्ठ पत्रकार राजकंवर के निधन (Senior journalist Rajkanwar passes away) को सामाजिक संगठनों ने पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. पत्रकार, लेखक और उद्यमी राज कंवर (senior journalist rajkanwar) का जन्म 8 अक्टूबर 1930 को हुआ था. देश विभाजन के समय पाकिस्तान से परिवार वो सहित देहरादून आए थे. राजकंवर ने आखिरी सांस 31 अक्टूबर 2022 को ली. राजकंवर अंतिम सांस तक पढ़ने-लिखने में व्यस्त रहे. राजकंवर अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार राजकंवर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
पढ़ें-देहरादून: 25 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस
कई किताबों का किया संपादन: बता दें कि राजकंवर द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर रहे आधा दर्जन अंग्रेजी अखबारों के स्ट्रिंगर भी रहे. ओएनजीसी के पहले पीआरओ, हिमाचल प्रदेश जनसंपर्क विभाग में संपादक, द वैनगार्ड समेत दो अंग्रेजी पत्रों के संस्थापक रहे राजकंवर ने 'ओएनजीसी ए अनटोल्ड स्टोरी', डेट लाइन देहरादून' जैसी पुस्तकें भी लिखी. 1970 में आयलफील्ड इक्विपमेंट कंपनी बनाई. प्रतिष्ठित दून क्लब के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा देहरादून में किसी भी साहित्यिक आयोजन के वे स्थायी चेहरा थे.