देहरादून: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) खेलने को लेकर उत्तराखंड की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम गुजरात के लिए रवाना हो गई है. बीसीसीआई द्वारा तय किए गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शेड्यूल के अनुसार उत्तराखंड की टीम का 10 जनवरी को पहला मुकाबला बड़ौदा के साथ होना है. गुजरात रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों के साथ ही पूरे स्टाफ का कोरोना का टेस्ट कराया गया था. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते पिछले 10 महीने से बंद पड़ी खेल गतिविधियां एक बार फिर से शुरू होने जा रही हैं. बीसीसीआई घरेलू सत्र 2020-21 की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) से कर रही है. इस ट्रॉफी के मुकाबले 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. ट्रॉफी का फाइनल मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा. एलीट ग्रुप सी में शामिल उत्तराखंड का पहला मुकाबला बड़ौदा से होना है, जिसके लिए उत्तराखंड की सीनियर टीम बड़ौदा (गुजरात) के लिए रवाना हो गई है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) खेलने के लिए रवाना हुई टीम में इकबाल अब्दुल्ला (कप्तान), जय बिस्टा, करनवीर कौशल, कुनाल चंदेला, दीक्षांशु नेगी, अवनीश सुधा, पीयूष जोशी, सौरभ रावत, विजय शर्मा, मयंक मिश्र, हिमांशु बिष्ट, आशीष चौधरी, मोहम्मद नाजिम, गिरीश रतूड़ी, गौरव सिंह, समद फल्लाह, आर्य सेठी, धनराज शर्मा, आकाश मधवाल, निखिल कोहली शामिल हैं. इसके साथ ही रविंद्र रावत और अग्रिम तिवारी को स्टैंडबाय में रखा गया है.
पढ़ें- 3 जनवरी को दून आएंगे मनीष सिसोदिया, खुली बहस के लिए मदन कौशिक को लिखा पत्र
इन राज्यों से भिड़ेगी उत्तराखंड की टीम
तारीख | किससे होगी भिड़ंत |
10 जनवरी | बड़ौदा |
12 जनवरी | गुजरात |
14 जनवरी | महाराष्ट्र |
16 जनवरी | हिमाचल |
18 जनवरी | छत्तीसगढ़ |