ETV Bharat / state

उत्तराखंड SDRF टीम चला रही जागरुकता अभियान - corona awareness campaign through zoom app

कोरोना आइसोलेशन वार्डो के बाहर हाईरिस्क ड्यूटी निभाने वाले उत्तराखंड एसडीआरएफ जवानों को भी किया जा रहा क्वॉरेंटाइन. अब zoom app के जरिए भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

dehradun
उत्तराखंड SDRF टीम
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 9:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना आइसोलेशन वार्डों के बाहर हाईरिस्क ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ जवानों को भी तय समय ड्यूटी के उपरांत एहतियातन 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके अलावा इस संकट की घड़ी में एसडीआरएफ के जवान कई तरह से महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. साथ ही उन सभी संवेदनशील स्थानों को सैनेटाइज भी कर रहे हैं, जहां संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही. वही प्रदेशभर में एसडीआरएफ के जवान सभी स्टेकहोल्डर सहित ग्रामीण व शहरी इलाकों में कोरोना बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं.


zoom app के जरिए कोरोना से बचाव अभियान

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अब SDRF zoom app की सहायता से जागरुकता व प्रशिक्षण अभियान चला रहा है. इसी क्रम में 10 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से एसडीआरएफ प्रशिक्षकों द्वारा कोरोना से बचाव व इसमें फैली हुई भ्रांतियों के संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है. zoom app के माध्यम से 65 पुलिस कर्मी और जनसामान्य को जानकारी प्रदान की गई है.

उत्तराखंड SDRF टीम

इसके अलावा वर्तमान समय में एसडीआरएफ द्वारा 6 हजार से अधिक पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, दुकानदार, फल विक्रेता व अन्य संस्थाओं को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी अलग-अलग माध्यमों से दे रहे हैं. वहीं zoom app के जरिए स्वच्छता कैसे रखें, वैकल्पिक सैनेटाइजर कैसे बनाएं, संक्रमण लक्षणों की पहचान और सावधानियों के साथ अन्य विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है.

वहीं एसडीआरएफ कमांडेट तृप्ति भट्ट ने कहा कि zoom app के डिजिटल अवेयरनेस से कोरोना से बचाव के प्रसार में गति आएगी. इससे समय की बचत होगी. साथ ही सामाजिक दूरियों का पालन होगा. कमांडेंट विभाग के अनुसार एसडीआरएफ द्वारा अपने नियुक्त क्षेत्रों में पुलिस कर्मी, कुमाऊं व गढ़वाल मंडल विकास निगम, NSS, NCC कैडेट और जनमानस को zoom app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर जानकारी प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना आइसोलेशन वार्डों के बाहर हाईरिस्क ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ जवानों को भी तय समय ड्यूटी के उपरांत एहतियातन 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके अलावा इस संकट की घड़ी में एसडीआरएफ के जवान कई तरह से महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. साथ ही उन सभी संवेदनशील स्थानों को सैनेटाइज भी कर रहे हैं, जहां संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही. वही प्रदेशभर में एसडीआरएफ के जवान सभी स्टेकहोल्डर सहित ग्रामीण व शहरी इलाकों में कोरोना बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं.


zoom app के जरिए कोरोना से बचाव अभियान

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अब SDRF zoom app की सहायता से जागरुकता व प्रशिक्षण अभियान चला रहा है. इसी क्रम में 10 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से एसडीआरएफ प्रशिक्षकों द्वारा कोरोना से बचाव व इसमें फैली हुई भ्रांतियों के संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है. zoom app के माध्यम से 65 पुलिस कर्मी और जनसामान्य को जानकारी प्रदान की गई है.

उत्तराखंड SDRF टीम

इसके अलावा वर्तमान समय में एसडीआरएफ द्वारा 6 हजार से अधिक पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, दुकानदार, फल विक्रेता व अन्य संस्थाओं को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी अलग-अलग माध्यमों से दे रहे हैं. वहीं zoom app के जरिए स्वच्छता कैसे रखें, वैकल्पिक सैनेटाइजर कैसे बनाएं, संक्रमण लक्षणों की पहचान और सावधानियों के साथ अन्य विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है.

वहीं एसडीआरएफ कमांडेट तृप्ति भट्ट ने कहा कि zoom app के डिजिटल अवेयरनेस से कोरोना से बचाव के प्रसार में गति आएगी. इससे समय की बचत होगी. साथ ही सामाजिक दूरियों का पालन होगा. कमांडेंट विभाग के अनुसार एसडीआरएफ द्वारा अपने नियुक्त क्षेत्रों में पुलिस कर्मी, कुमाऊं व गढ़वाल मंडल विकास निगम, NSS, NCC कैडेट और जनमानस को zoom app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर जानकारी प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.