ETV Bharat / state

स्कूल खोलने को तैयार नहीं संचालक, 2 नवंबर से कैसे खुलेंगे स्कूल ? - शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बैठक

शिक्षा विभाग ने 2 नवंबर से स्कूल खोलने की तारीख तय की गई है. विभाग स्कूलों को खोले जाने से जुड़ी तमाम तैयारियों में भी जुटा हुआ है, लेकिन इन सभी तैयारियों के बीच प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन ने आज बैठक कर मौजूदा शर्तों पर स्कूल खोलने से साफ इनकार कर दिया.

dehradun
स्कूल खोलने को तैयार नहीं संचालक
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग स्कूल खोलने की तैयारियों में जुटा है. वहीं, स्कूल संचालक छात्रों की पूरी जिम्मेदारी स्कूलों पर थोपने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग द्वारा बताए गए शर्तों के साथ स्कूल खोलने से इनकार कर दिया है. उधर पेरेंट्स एसोसिएशन फिलहाल स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं है.

शिक्षा विभाग ने 2 नवंबर से स्कूल खोलने की तारीख तय की गई है. विभाग स्कूलों को खोले जाने से जुड़ी तमाम तैयारियों में भी जुटा हुआ है, लेकिन इन सभी तैयारियों के बीच प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन ने आज बैठक कर मौजूदा शर्तों पर स्कूल खोलने से साफ इनकार कर दिया है. दरअसल एसोसिएशन की बैठक में 2 नवंबर से स्कूल खोले जाने से जुड़ी तमाम बातों पर चर्चा की गई. एसोसिएशन से जुड़े स्कूल प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा बच्चों की पूरी रिस्पांसिबिलिटी स्कूलों की होने पर एतराज जताया है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: दुर्गा महोत्सव में धुनुची आरती में भक्तों का उमड़ा सैलाब

प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने कहा कि फिलहाल 10 से 15% अभिभावक ही स्कूल खोले जाने के पक्ष में हैं. ऐसे में अभिभावकों को लिखकर उनकी सहमति जानी जा रही है. प्रेम कश्यप कहते हैं कि जब कोविड-19 मामले आ रहे हैं, ऐसे में ना तो अस्पताल ना ही किसी होटल या मॉल की रिस्पॉन्सिबिलिटी तय की गई है. केवल स्कूलों को ही क्यों जिम्मेदार बनाया जा रहा है. एसोसिएशन ने आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक बेड के बीच में 6 फीट की दूरी पर भी ऐतराज जताया है.

वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज अधिकारियों के साथ स्कूलों को खोले जाने पर समीक्षा बैठक की. मंत्री ने अधिकारियों को स्कूलों को खोले जाने से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. स्कूलों की स्वच्छता, सेनेटाइजेशन और तमाम एसओपी का पालन करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान स्कूलों के निरीक्षण के लिए भी शिक्षा मंत्री की तरफ से निर्देश दिए गए.

पेरेंट्स एसोसिएशन ने भी स्कूलों को नहीं खोले जाने की बात कही है. पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्कूलों को खोला जाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को बोर्ड छात्रों के लिए केवल परीक्षा के दौरान ही स्कूलों को खोला जाए. इसके अलावा स्कूलों को खोले जाने की परमिशन ना दी जाए.

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग स्कूल खोलने की तैयारियों में जुटा है. वहीं, स्कूल संचालक छात्रों की पूरी जिम्मेदारी स्कूलों पर थोपने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग द्वारा बताए गए शर्तों के साथ स्कूल खोलने से इनकार कर दिया है. उधर पेरेंट्स एसोसिएशन फिलहाल स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं है.

शिक्षा विभाग ने 2 नवंबर से स्कूल खोलने की तारीख तय की गई है. विभाग स्कूलों को खोले जाने से जुड़ी तमाम तैयारियों में भी जुटा हुआ है, लेकिन इन सभी तैयारियों के बीच प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन ने आज बैठक कर मौजूदा शर्तों पर स्कूल खोलने से साफ इनकार कर दिया है. दरअसल एसोसिएशन की बैठक में 2 नवंबर से स्कूल खोले जाने से जुड़ी तमाम बातों पर चर्चा की गई. एसोसिएशन से जुड़े स्कूल प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा बच्चों की पूरी रिस्पांसिबिलिटी स्कूलों की होने पर एतराज जताया है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: दुर्गा महोत्सव में धुनुची आरती में भक्तों का उमड़ा सैलाब

प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने कहा कि फिलहाल 10 से 15% अभिभावक ही स्कूल खोले जाने के पक्ष में हैं. ऐसे में अभिभावकों को लिखकर उनकी सहमति जानी जा रही है. प्रेम कश्यप कहते हैं कि जब कोविड-19 मामले आ रहे हैं, ऐसे में ना तो अस्पताल ना ही किसी होटल या मॉल की रिस्पॉन्सिबिलिटी तय की गई है. केवल स्कूलों को ही क्यों जिम्मेदार बनाया जा रहा है. एसोसिएशन ने आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक बेड के बीच में 6 फीट की दूरी पर भी ऐतराज जताया है.

वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज अधिकारियों के साथ स्कूलों को खोले जाने पर समीक्षा बैठक की. मंत्री ने अधिकारियों को स्कूलों को खोले जाने से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. स्कूलों की स्वच्छता, सेनेटाइजेशन और तमाम एसओपी का पालन करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान स्कूलों के निरीक्षण के लिए भी शिक्षा मंत्री की तरफ से निर्देश दिए गए.

पेरेंट्स एसोसिएशन ने भी स्कूलों को नहीं खोले जाने की बात कही है. पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्कूलों को खोला जाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को बोर्ड छात्रों के लिए केवल परीक्षा के दौरान ही स्कूलों को खोला जाए. इसके अलावा स्कूलों को खोले जाने की परमिशन ना दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.