ऋषिकेश: उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कई नव निर्वाचित विधायकों को मिलकर बधाई दी. साथ ही संघ ने संस्कृत भाषा के तहत शपथ लेने के अभियान चलाकर, उनको शपथ-पत्र का प्रारूप सौंपकर संस्कृत भाषा में शपथ लेने का आग्रह किया.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जनार्दन कैरवान ने कहा कि संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है. ऐसे में इस प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक संस्कृत भाषा में शपथ लेंगे, तो उससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश जायेगा. संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी हैं.
ये भी पढ़ें: 22 मार्च से शुरू होगा ऐतिहासिक झंडा मेला, 90 फीट ऊंचे ध्वजदंड को लेकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगत
उन्होंने कहा कि देवभाषा में शपथ लेकर प्रदेश के जनप्रतिनिधि अच्छा संदेश देंगे. पूर्व में भी देश के कई प्रदेशों में सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों द्वारा शपथ ली गई है. प्रतिनिधि मंडल ने ऋषिकेश विधानसभा के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, मसूरी विधायक गणेश जोशी, नरेंद्र नगर के विधायक सुबोध उनियाल, राजपुर विधायक खजान दास और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से भेंट की.