देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों को झटका देते हुए बसों और अन्य यात्री वाहनों के किराए में बढ़ोतरी की थी. लेकिन अब हो सकता है ये झटका आपको हर साल लगे. क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने हर साल या दो साल के भीतर किराए में वृद्धि का मन बना लिया है.
राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से इस बार जो बढ़ोतरी की गई थी उसके तहत मैदानी क्षेत्रों में चलने वाली उत्तराखंड रोडवेज की बसों के किराए में 70% तक की बढ़ोतरी की गई थी. जबकि पर्वतीय इलाकों में चलने वाली बसों के किराए में 5% की बढ़ोतरी की गई थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए सचिव परिवहन शैलेश बगोली ने साफ शब्दों में कहा कि अब से हर साल या दो साल में राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से उत्तराखंड रोडवेज और अन्य यात्री वाहनों के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मसूरी: 'उत्तराखंड की संस्कृति और रसोई पर चर्चा' कार्यक्रम, पहाड़ी उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर हुई चर्चा
साल 2018 से पहले परिवहन विभाग ने पांच साल तक बसों के किराए में कोई वृद्धि नहीं की थी. अब परिवहन विभाग हर साल या दो साल के भीतर यात्री और अन्य यात्री वाहनों के किराए में वृद्धि करेगा ताकि महंगाई के बीच उचित राजस्व प्राप्त किया जा सके.