ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से दिल्ली का सफर करने वाले बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड रोडवेज की वोल्वो बस से ऋषिकेश से दिल्ली का सफर अब महज पांच घंटे का हो गया है. जी हां, उत्तराखंड रोडवेज ने ऋषिकेश से दिल्ली के बीच नॉनस्टॉप वोल्वो बस सेवा शुरू की है. जो सिर्फ पांच घंटे में आपको दिल्ली पहुंचा देगी.
रोडवेज की यह वोल्वो बस दोपहर 12 बजे ऋषिकेश बस अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होगी, जो शाम को पांच बजे दिल्ली कश्मीरी गेट बस अड्डे पर पहुंचेगी. इस बस का हरिद्वार में एक स्टॉपेज रखा गया है. रात को 11 बजे ये बस दिल्ली कश्मीरी गेट से चलेगी जो सुबह 4 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी.
पढ़ें- प्रबंधन के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, 6 बिंदुओं में सुधार को लेकर निगम को दी चेतावनी
इस सेवा के शुरू होने के बाद यात्रियों का काफी समय बचेगा. क्योंकि अन्य बसों में ऋषिकेश से दिल्ली जाने में 7 से 8 घंटे लग जाते हैं. शनिवार को इस नई सेवा की शुरुआत की गई, जिसकी ऋषिकेश डिपो के अधिकारियों ने मिनट टू मिनट मॉनिटरिंग की.
ऋषिकेश डिपो के प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बस ठीक 12 बजे ऋषिकेश से चली और ठीक 5 बजे दिल्ली पहुंच गई. जबकि रात को 11 बजे दिल्ली से चलने के बाद वॉल्वो कोहरा होने की वजह से ऋषिकेश में 4:15 बजे पहुंची. इस बस में ऋषिकेश से दिल्ली का किराया 804 रखा गया है. इस बस की टिकट ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो आने वाले समय में दिल्ली के लिए एक और नॉनस्टॉप सेवा शुरू की जा सकती है.