देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने एक जून से होने वाले कार्य बहिष्कार की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. कर्मचारियों अब एक जून की बजाए 19 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर एक जून अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था. लेकिन अब उसमें संशोधन करते हुए कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि अगर 9 जून तक परिवहन मुख्यालय उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं करता करता है तो पहले चरण के तहत 10 और 11 जून को सभी प्राथमिक शाखाओं में धरने पर बैठ जाएंगे.
पढ़ें- 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से NHM के कर्मचारियों का आंदोलन शुरू
कर्मचारियों के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम के कोरोना वारियर्स कार्मिकों की मृत्यु होने परिजनों को सहायता राशि, निगम कार्मिकों के 4 माह से अधिक के लंबित वेतन का तत्काल भुगतान समेत अन्य समस्याओं का समाधान अभीतक नहीं हो पाया है, जिससे कर्मचारियों में अत्यधिक आक्रोश व्याप्त है. यहीं कारण है कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखंड के तीनों क्षेत्रों (देहरादून, नैनीताल और टनकपुर मंडल) में भी मंडल स्तर पर अपने आन्दोलन नोटिस निगम प्रबन्धन को सौंपे गए थे, जिसके तहत एक जून से कार्य बहिष्कार प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया था.
गुरुवार को कार्य बहिष्कार करने को लेकर एक बार फिर केन्द्रीय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों की आपातकालीन वर्चुअल बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक जून को कार्य बहिष्कार नहीं करेंगे, बल्कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संगठन को विवश होकर पहले चरण में 10 और 11 जून को धरना प्रदर्शन किया जायेगा और फिर द्वितीय चरण में 14 और 15 जून को समस्त क्षेत्र मे मण्डलीय प्रबन्धक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
इसके बाद फिर तृतीय चरण में 17 जून से केन्द्रीय प्रबन्ध समिति के नेतृत्व में शासन और राज्य सरकार के विरूद्ध अपना एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा, इसके बावजूद अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 19 जून से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन के लिए कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा.