ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल पर सख्त हुआ निगम, सभी मंडलों से मांगा ब्यौरा

कर्मचारियों की हड़ताल से परिवहन निगम को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. जिसे देखते हुए अब परिवहन निगम मुख्यालय सख्त हो गया है.

roadways
roadways
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:42 PM IST

देहरादून: उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारी बीते कुछ दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं. जिसके चलते तमाम दैनिक बसें ना सिर्फ स्थगित हो गई हैं. बल्कि कर्मचारियों की इस हड़ताल से परिवहन निगम को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. जिसे देखते हुए अब परिवहन निगम मुख्यालय सख्त हो गया है. लिहाजा 7 जनवरी से तिथि वार, रोडवेज संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर मंडलीय प्रबंधक और डिपो के सहायक महाप्रबंधक को आदेश जारी दिए हैं.

uttarakhand roadways corporation
परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश की कॉपी.

जारी किए गए आदेश के अनुसार कर्मचारियों की हड़ताल, धरना प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार या आंदोलन के कारण 7 जनवरी से अभी तक तिथि वार डिपो में जिन दैनिक निर्धारित बसों की सेवाएं स्थगित हुई है, उसकी जानकारी मांगी गई है. साथ ही जिन कर्मचारियों के कारण डिपों की दैनिक निर्धारित बस सेवाएं स्थगित हुई है. उन सभी कर्मचारियों के नाम व पदनाम की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं, कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की गई है या फिर वह अनुपस्थित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, इसका भी विवरण मांगा गया है.

पढ़ेंः BJP विधायक देशराज कर्णवाल ने फोन पर दी धमकी, ऑडियो वायरल

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते परिवहन निगम को बड़ा नुकसान हुआ है. जिसको देखते हुए परिवहन निगम अपनी आय को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. बावजूद इसके कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर ना सिर्फ आंदोलन की चेतावनी देते रहते हैं. बल्कि बीते कुछ दिनों से उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े तमाम कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं. जिसके चलते परिवहन निगम की तमाम बसों का संचालन ठप होने से भारी नुकसान हो रहा है.

देहरादून: उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारी बीते कुछ दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं. जिसके चलते तमाम दैनिक बसें ना सिर्फ स्थगित हो गई हैं. बल्कि कर्मचारियों की इस हड़ताल से परिवहन निगम को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. जिसे देखते हुए अब परिवहन निगम मुख्यालय सख्त हो गया है. लिहाजा 7 जनवरी से तिथि वार, रोडवेज संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर मंडलीय प्रबंधक और डिपो के सहायक महाप्रबंधक को आदेश जारी दिए हैं.

uttarakhand roadways corporation
परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश की कॉपी.

जारी किए गए आदेश के अनुसार कर्मचारियों की हड़ताल, धरना प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार या आंदोलन के कारण 7 जनवरी से अभी तक तिथि वार डिपो में जिन दैनिक निर्धारित बसों की सेवाएं स्थगित हुई है, उसकी जानकारी मांगी गई है. साथ ही जिन कर्मचारियों के कारण डिपों की दैनिक निर्धारित बस सेवाएं स्थगित हुई है. उन सभी कर्मचारियों के नाम व पदनाम की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं, कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की गई है या फिर वह अनुपस्थित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, इसका भी विवरण मांगा गया है.

पढ़ेंः BJP विधायक देशराज कर्णवाल ने फोन पर दी धमकी, ऑडियो वायरल

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते परिवहन निगम को बड़ा नुकसान हुआ है. जिसको देखते हुए परिवहन निगम अपनी आय को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. बावजूद इसके कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर ना सिर्फ आंदोलन की चेतावनी देते रहते हैं. बल्कि बीते कुछ दिनों से उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े तमाम कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं. जिसके चलते परिवहन निगम की तमाम बसों का संचालन ठप होने से भारी नुकसान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.