देहरादून: कोरोना संकट के बीच जारी अनलॉक-1 के पहले चरण में अब उत्तराखंड परिवहन निगम भी बसों का संचालन दोबारा शुरू करने जा रहा है. इसके लिए परिवहन निगम की ओर से रूट प्लान तैयार कर लिया गया है.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने कहा कि निगम की ओर से रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. शुरुआती दौर में सिर्फ कुछ लोकल रूटों पर ही बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. जिसमें देहरादून से ऋषिकेश, मसूरी और हल्द्वानी से नैनीताल का रूट शामिल है. वहीं आने वाले समय में यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों के संचालन को अन्य रूटों पर भी शुरू किया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड की दामिनी: 10 पेज के सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी दास्तां, रोंगटे खड़े कर देगी आपबीती
निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन के मुताबिक फिलहाल बसों में क्षमता के तहत महज 50 प्रतिशत यात्री ही बसों में यात्रा कर पाएंगे. सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही बस ड्राइवर के साथ ही बस कंडक्टर के लिए फेस मास्क और फेस शिल्ड भी अनिवार्य रहेग. समय-समय पर बसों का पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा.
23 जून को उत्तराखंड परिवहन निगम की बोर्ड बैठक होगी. जिसमें इस रूट प्लान पर चर्चा की जाएगी. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद ही नए रूटों पर बसों का संचालन होगा.
बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद 23 मार्च से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन बंद रखा है. जिस वजह से निगम का प्रतिमाह 25 करोड़ का नुकसान हुआ है. निगम के सामने अपने कर्मचारियों काे वेतन देना भी एक बड़ी चुनौती बन चुका है.