देहरादून: उत्तराखंड में पीसीएस (Uttarakhand PCS) की प्री परीक्षा न (PCS Main exam) दे पाने वाले 149 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में अप्लाई करने का समय मिल गया है. लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission ) की तरफ से उत्तराखंड पीसीएस की परीक्षा के समय में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. अब मुख्य परीक्षा अगस्त की जगह अक्टूबर महीने में आहूत होगी.
उत्तराखंड में आखिरकार युवाओं की उस मांग को आयोग (Uttarakhand Public Service Commission ) ने मान लिया है, जिसके लिए युवा पिछले काफी समय से गुहार लगा रहे थे. आयोग ने उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा के समय को आगे बढ़ाने का निर्णय लेते हुए युवाओं को राहत दे दी है.
पढ़ें- चीन तक दिखेगा भारत के 'हर घर तिरंगा' अभियान का असर, माणा गांव में फहराया जाएगा ध्वज
बता दें कि उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा को लोक सेवा आयोग की तरफ से इसी महीने कराने की तैयारी की गई थी, जबकि युवा इस परीक्षा के लिए कुछ और समय की मांग कर रहे थे. ऐसे में हाईकोर्ट के निर्देश और युवाओं की मांग को देखते हुए लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा को अब अक्टूबर में कराने का फैसला किया है.
हालांकि ,अभीतक तारीखों को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन आयोग की तरफ से इसी महीने 20 तारीख के आसपास परीक्षा कराने का जो कार्यक्रम था, फिलहाल उसे स्थगित कर दिया गया है. इस मामले में भाजपा के प्रवक्ता रवींद्र जुगरान ने भी आयोग को पत्र भेजकर 2 महीने का वक्त परीक्षा के लिए देने की मांग की थी. इस पर आयोग ने फैसला लेते हुए समय देने का निर्णय लिया है. जबकि, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र को लेकर आयोग की तरफ से अलग से सूचना दी जाएगी.