देहरादून: उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती प्रक्रिया एक कदम आगे बढ़ गई है. लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती में हुई लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को जारी कर दी है. जारी की गई सूची के अभ्यर्थियों की अब शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी. जिसके बाद अंतिम मेरिट सूची जारी होगी.
पटवारी लेखपाल लिखित परीक्षा का परिणाम जारी: प्रदेश में पटवारी और लेखपाल की भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. लोक सेवा आयोग की तरफ से रिक्त पदों के 3 गुना के अनुपात में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद चयनित किया गया है. आपको बता दें कि पटवारी लेखपाल परीक्षा 2022 के तहत 12 फरवरी 2023 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इससे पहले 14 अक्टूबर को इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.
अब शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी: पटवारी और लेखपाल भर्ती के लिए शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जानी है. लिहाजा लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा. आयोग की तरफ से अभिलेखों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षण 24 अप्रैल 2023 से 5 मई 2023 के बीच किया जाएगा. हालांकि अगली परीक्षा को लेकर 7 अप्रैल 2023 को आयोग की वेबसाइट पर जानकारी साझा की जाएगी.
जिलेवार परीक्षा परिणाम: पटवारी भर्ती परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा के बाद अल्मोड़ा से 153, बागेश्वर से 54, चमोली में 79, पौड़ी गढ़वाल में 238, पिथौरागढ़ जिले से 118, रुद्रप्रयाग जिले में 40, टिहरी जिले से 135, उत्तरकाशी जिले से 185 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसी तरह लेखपाल पद के लिए हरिद्वार में 159, उधम सिंह नगर जिले में 171 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. पटवारी और लेखपाल के लिए देहरादून जिले में 195 चंपावत में 82 और नैनीताल जिले में 172 अभ्यर्थियों के नाम चयनित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 की दोबारा परीक्षा की तारीखें घोषित, पूरा शेड्यूल जानिए
चयनित अभ्यर्थी अब शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों की जांच करवाएंगे. जबकि इसमें चयनित अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट के बाद चयनित किया जाएगा.