ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट वाले वीडियो पर विपक्ष का चढ़ा पारा, बोले- लोगों को गाजर-मूली समझ लिया ! - Premchand Aggarwal fighting video viral

ऋषिकेश में बीच सड़क पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल होते ही उत्तराखंड में राजनीति चरम पर है. विपक्षी दल कांग्रेस और आप ने मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से कार्रवाई की मांग की है. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांगा है.

Etv Bharat
प्रेमचंद अग्रवाल के वायरल वीडियो पर सियासी संग्राम
author img

By

Published : May 2, 2023, 5:05 PM IST

Updated : May 2, 2023, 6:11 PM IST

प्रेमचंद अग्रवाल के वायरल वीडियो पर सियासी संग्राम

देहरादून: सोशल मीडिया में आज एक वीडियो वायरल होते ही उत्तराखंड की सियासत गरम हो गई. क्योंकि यह वायरल वीडियो किसी ऐसे वैसे व्यक्ति का नहीं, बल्कि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का है. जिसमें मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी एक युवक से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. ऋषिकेश में बीच सड़क कैबिनेट मंत्री का एक युवक से हाथापाई का वीडियो वायरल होते ही सारे विपक्षी दल एक्टिव मोड में आ गए. जहां कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफा मांगा है, वहीं आम आदमी पार्टी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

विपक्ष ने प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांगा: उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री, मंत्री और भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. केंद्र से लेकर राज्यों में भाजपा जहां-जहां सत्ता में है, वहां आम लोगों को गाजर मूली समझ रही है. वहीं, उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल लगातार आम नागरिकों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं.

विपक्ष ने मारपीट को बनाया मुद्दा: वहीं, आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने भी प्रेमचंद अग्रवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जिस सरकार के मंत्री जनता को कुछ ना समझते हों और सड़क पर सीधे मारधाड़ पर उतारू हो जाएं, तो फिर प्रदेश का विकास कैसे हो सकता है ? जिस प्रकार कैबिनेट मंत्री दिनदहाड़े सड़क पर मारपीट करते हुए दिख रहे हैं, उससे बीजेपी की गुंडागर्दी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आम जनता को कुछ नहीं समझते हैं. इस घटना से न सिर्फ भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे का पता लगता है, बल्कि जनता द्वारा चुने हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का इस प्रकार मारधाड़ करना गुंडागर्दी की सारी हदें पार करने जैसा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में दिनदहाड़े कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर हमला, आरोपी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग: रविन्द्र आनंद ने मुख्यमंत्री इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त किए जाने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से उनकी विधायकी रद्द किए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा इस प्रकार का आचरण राजनीति में कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

ऋषिकेश में हुई मारपीट: गौरतलब है कि वायरल वीडियो ऋषिकेश का है. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश में बीच सड़क कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच पहले कहासुनी हुई. जिसके बाद नौबत गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई. वहीं, सोशल मीडिया में मारपीट का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिससे मंत्री और बीजेपी की फजीहत भी हो रही है. वही मामले में प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने युवक पर आरोप लगाया कि उसने पहले उनसे गाली-गलौज की और उनका कुर्ता फाड़ दिया. जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हाथापाई शुरू कर दी.

प्रेमचंद अग्रवाल के वायरल वीडियो पर सियासी संग्राम

देहरादून: सोशल मीडिया में आज एक वीडियो वायरल होते ही उत्तराखंड की सियासत गरम हो गई. क्योंकि यह वायरल वीडियो किसी ऐसे वैसे व्यक्ति का नहीं, बल्कि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का है. जिसमें मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी एक युवक से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. ऋषिकेश में बीच सड़क कैबिनेट मंत्री का एक युवक से हाथापाई का वीडियो वायरल होते ही सारे विपक्षी दल एक्टिव मोड में आ गए. जहां कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफा मांगा है, वहीं आम आदमी पार्टी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

विपक्ष ने प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांगा: उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री, मंत्री और भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. केंद्र से लेकर राज्यों में भाजपा जहां-जहां सत्ता में है, वहां आम लोगों को गाजर मूली समझ रही है. वहीं, उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल लगातार आम नागरिकों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं.

विपक्ष ने मारपीट को बनाया मुद्दा: वहीं, आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने भी प्रेमचंद अग्रवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जिस सरकार के मंत्री जनता को कुछ ना समझते हों और सड़क पर सीधे मारधाड़ पर उतारू हो जाएं, तो फिर प्रदेश का विकास कैसे हो सकता है ? जिस प्रकार कैबिनेट मंत्री दिनदहाड़े सड़क पर मारपीट करते हुए दिख रहे हैं, उससे बीजेपी की गुंडागर्दी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आम जनता को कुछ नहीं समझते हैं. इस घटना से न सिर्फ भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे का पता लगता है, बल्कि जनता द्वारा चुने हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का इस प्रकार मारधाड़ करना गुंडागर्दी की सारी हदें पार करने जैसा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में दिनदहाड़े कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर हमला, आरोपी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग: रविन्द्र आनंद ने मुख्यमंत्री इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त किए जाने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से उनकी विधायकी रद्द किए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा इस प्रकार का आचरण राजनीति में कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

ऋषिकेश में हुई मारपीट: गौरतलब है कि वायरल वीडियो ऋषिकेश का है. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश में बीच सड़क कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच पहले कहासुनी हुई. जिसके बाद नौबत गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई. वहीं, सोशल मीडिया में मारपीट का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिससे मंत्री और बीजेपी की फजीहत भी हो रही है. वही मामले में प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने युवक पर आरोप लगाया कि उसने पहले उनसे गाली-गलौज की और उनका कुर्ता फाड़ दिया. जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हाथापाई शुरू कर दी.

Last Updated : May 2, 2023, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.