ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कसी कमर, जानिए किसकी कैसी है तैयारी?

चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. लिहाजा, तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां मैदान फतह करने की तैयारी में जुट गए हैं. सीएम धामी चंपावत में पहले ही रोड शो कर कई सौगातें भी दे चुके हैं. अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी सीएम धामी के खिलाफ मजबूत कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है.

champawat by election
चंपावत उपचुनाव
author img

By

Published : May 3, 2022, 3:57 PM IST

Updated : May 3, 2022, 6:00 PM IST

देहरादूनः चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव कार्यक्रम आते ही राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही चंपावत में डेरा डाल चुके हैं तो वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी को लेकर कसरत तेज कर दी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी का चयन तक नहीं कर पाई है. कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान करने की बात कह रही है. यही वजह है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने 3 और 4 मई का दौरा रद्द कर दिया. कांग्रेस ने प्रत्याशी के चयन को लेकर 3 सदस्यीय टीम बनाई थी. जो अपनी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देगी.

चंपावत उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कसी कमर.

ये भी पढ़ेंः चंपावत उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान, सीएम धामी की किस्मत का होगा फैसला, देखें पूरी डिटेल

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद किसी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता लेनी अनिवार्य थी. जिसके चलते चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी और इस्तीफा दिया था.

ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत विधानसभा सीट पर जीत हासिल करना जरूरी हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. चंपावत उपचुनाव को लेकर बीजेपी संगठन ने पहले ही चुनावी टीम की घोषणा कर चुकी है. जो धरातल पर काम भी कर रही है. जिस पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल (Rajya Sabha MP Naresh Bansal) ने कहा कि सीएम धामी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'हारे हुए सीएम को फिर से हराएंगे', चंपावत उपचुनाव पर करण माहरा ने भरी हुंकार

सीएम धामी का खटीमा की तरह होगा हालः कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने कहा कि कांग्रेस खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी (Khatima MLA Bhuwan Kapri) की तरह ही ऐसा कैंडिडेट उतारेगी. ताकि खटीमा जैसी स्थिति चंपावत में भी हो. साथ ही कहा कि खटीमा की तरह ही मुख्यमंत्री को चंपावत उपचुनाव में भी हार का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः CM धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस बोली, 'खटीमा की तरह होगा हाल'

आप उपचुनाव को लेकर जल्द करेगी बैठकः आम आदमी पार्टी का कहना है कि पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. संगठन मजबूती के साथ अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. आप प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली (AAP state president Deepak Bali) का कहना है कि आगामी 3 से 4 दिनों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चंपावत उपचुनाव को लेकर बैठक की जाएगी. इस बैठक में चंपावत उपचुनाव को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा. अभी आप कार्यकर्ता 2022 के चुनावों के बाद दोबारा पूरे हौसले के साथ प्रदेशभर में लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे में जल्द ही चुनाव को लेकर पार्टी का फैसला ले लिया जाएगा.

विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी आपः दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पार्टी ने दीपक बाली पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. पार्टी चंपावत उपचुनाव को लेकर की तैयारियों में जुट गई है. आप नेताओं का कहना है कि चुनाव को लेकर अगले 3 से 4 दिनों में मंथन बैठक रखी जाएगी. जिसके बाद आप अपनी प्लानिंग को आगामी चुनावों को लेकर बताएगी. अभी सभी कार्यकर्ता अग्रिम रणनीतियों और अरविंद केजरीवाल की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः चंपावत उपचुनाव को लेकर AAP ने शुरू की तैयारी, दीपक बाली ने कही ये बात

चंपावत उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलानः गौर हो कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा. 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है. नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है.

क्या होता है उपचुनाव: उपचुनाव मुख्य चुनाव के बाद होने वाला चुनाव है, जो मुख्य चुनाव न हो पाने की स्थिति में करवाया जाता है. ज्यादातर मामलों में ये चुनाव किसी चुने गए प्रतिनिधि के निधन, किसी के इस्तीफा देने या किसी के अपात्र घोषित होने के कारण होता है. चंपावत सीट से बीजेपी के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने इस्तीफा दिया है, इसलिए यहां उपचुनाव होगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

देहरादूनः चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव कार्यक्रम आते ही राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही चंपावत में डेरा डाल चुके हैं तो वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी को लेकर कसरत तेज कर दी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी का चयन तक नहीं कर पाई है. कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान करने की बात कह रही है. यही वजह है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने 3 और 4 मई का दौरा रद्द कर दिया. कांग्रेस ने प्रत्याशी के चयन को लेकर 3 सदस्यीय टीम बनाई थी. जो अपनी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देगी.

चंपावत उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कसी कमर.

ये भी पढ़ेंः चंपावत उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान, सीएम धामी की किस्मत का होगा फैसला, देखें पूरी डिटेल

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद किसी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता लेनी अनिवार्य थी. जिसके चलते चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी और इस्तीफा दिया था.

ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत विधानसभा सीट पर जीत हासिल करना जरूरी हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. चंपावत उपचुनाव को लेकर बीजेपी संगठन ने पहले ही चुनावी टीम की घोषणा कर चुकी है. जो धरातल पर काम भी कर रही है. जिस पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल (Rajya Sabha MP Naresh Bansal) ने कहा कि सीएम धामी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'हारे हुए सीएम को फिर से हराएंगे', चंपावत उपचुनाव पर करण माहरा ने भरी हुंकार

सीएम धामी का खटीमा की तरह होगा हालः कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने कहा कि कांग्रेस खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी (Khatima MLA Bhuwan Kapri) की तरह ही ऐसा कैंडिडेट उतारेगी. ताकि खटीमा जैसी स्थिति चंपावत में भी हो. साथ ही कहा कि खटीमा की तरह ही मुख्यमंत्री को चंपावत उपचुनाव में भी हार का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः CM धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस बोली, 'खटीमा की तरह होगा हाल'

आप उपचुनाव को लेकर जल्द करेगी बैठकः आम आदमी पार्टी का कहना है कि पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. संगठन मजबूती के साथ अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. आप प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली (AAP state president Deepak Bali) का कहना है कि आगामी 3 से 4 दिनों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चंपावत उपचुनाव को लेकर बैठक की जाएगी. इस बैठक में चंपावत उपचुनाव को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा. अभी आप कार्यकर्ता 2022 के चुनावों के बाद दोबारा पूरे हौसले के साथ प्रदेशभर में लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे में जल्द ही चुनाव को लेकर पार्टी का फैसला ले लिया जाएगा.

विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी आपः दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पार्टी ने दीपक बाली पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. पार्टी चंपावत उपचुनाव को लेकर की तैयारियों में जुट गई है. आप नेताओं का कहना है कि चुनाव को लेकर अगले 3 से 4 दिनों में मंथन बैठक रखी जाएगी. जिसके बाद आप अपनी प्लानिंग को आगामी चुनावों को लेकर बताएगी. अभी सभी कार्यकर्ता अग्रिम रणनीतियों और अरविंद केजरीवाल की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः चंपावत उपचुनाव को लेकर AAP ने शुरू की तैयारी, दीपक बाली ने कही ये बात

चंपावत उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलानः गौर हो कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा. 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है. नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है.

क्या होता है उपचुनाव: उपचुनाव मुख्य चुनाव के बाद होने वाला चुनाव है, जो मुख्य चुनाव न हो पाने की स्थिति में करवाया जाता है. ज्यादातर मामलों में ये चुनाव किसी चुने गए प्रतिनिधि के निधन, किसी के इस्तीफा देने या किसी के अपात्र घोषित होने के कारण होता है. चंपावत सीट से बीजेपी के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने इस्तीफा दिया है, इसलिए यहां उपचुनाव होगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 3, 2022, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.