देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग कोरोना वायरस की इस जंग में 'कोरोना वॉरियर्स' को सम्मानित करने जा रहा है. इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बेस्ट 'कोरोना वॉरियर्स' को पुलिस मुख्यालय सम्मानित करेगा. 30 अप्रैल से रोजाना एक पुलिस कर्मी और जनता के बीच से चुने गए बेस्ट 'कोरोना वॉरियर्स' को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
इस दौरान उत्तराखंड में बेहतरीन जिम्मेदारी निर्वहन करने वाले पुलिस कर्मी को मेडल देकर सम्मानित भी किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस कप्तानों से सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों की सूची मांगी है. ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: खुल गए बाबा केदार के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को 30 अप्रैल से प्रतिदिन कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का आदेश दिया गया है.
इसके अलावा छोटे जिलों से एक और बड़े जिलों से दो बेहतरीन 'कोरोना वॉरियर्स' की सूची मंगाई गई है. ताकि उनके सराहनीय प्रयासों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जा सके.