देहरादून: बदलते समय से साथ उत्तराखंड पुलिस भी हाईटेक होने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील राजधानी देहरादून की सड़कों पर जल्द ही 20 नई लग्जरी PCR वैन दौड़ती हुई नजर आएगी, जो 100 और 112 पर फोन करने के बाद तत्काल आपकी मदद के लिए पहुंचेगी. फिलहाल, देहरादून में यह सुविधा अतिरिक्त पुलिस रिस्पॉन्स में रहेगी. भविष्य में प्रदेश के अन्य जिलों में इस तरह की लग्जरी PCR वैन दौड़ती हुई दिखाई देखी.
उत्तराखंड सरकार हर तरीके से पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही है. यहीं कारण है कि जहां दो दिन पहले हुई गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने देहरादन में राज्य का पहला आर्थिक थाना खोलने की मंजूरी दी गई तो वहीं, कुमाऊं मंडल में भी दो साइबर थाने खोलने के कहा है. इसके बाद अब देहरादून पुलिस को 20 नई लग्जरी PCR वैन दी जा रही है. ताकि लोगों को तत्काल मदद मिल सके. PCR वैन खरीदने के लिए सरकार की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है.
पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग: उत्तराखंड में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आधा हुआ जुर्माना, इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर
ये पीसीआर वैन स्टेट इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर उत्तराखंड यानी आपातकाल पुलिस कंट्रोल रूम (डायल 100 और 112) को शिकायत मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचेगी. प्रारंभिक तौर पर पुलिस कार्रवाई में कॉलर की मदद करेगी.
पुलिस की मदद के लिए जब भी कोई व्यक्ति 100 और 112 नबंर पर कॉल करता है तो कंट्रोल रुम तत्काल उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने और चौकी देता है. ताकि पीड़ित की तत्काल सहायत की जा सके, लेकिन कई बार देखने में आता है कि कई तरह की व्यस्तथा के कारण थाना और चौकी से पुलिस की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पीसीआर वैन तत्काल मौके पर पहुंचेगी. हांलाकि इससे पहले भी पीसीआर की सुविधा अलग-अलग क्षेत्रों पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसको और व्यवस्थित व आधुनिक ढंग से और बेहतर किया जा रहा है.
मैट्रो सिटी की तर्ज पर अब नई PCR पुलिस सेवा में एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जरूरत के मुताबिक कांस्टेबल होगे, जो पुलिस कंट्रोल रूम से मिलने वाली सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचेगे.
पढ़ें- नगर निगम ने ट्रायल के लिए मंगाई सफाई की स्पेशल गाड़ी, कुछ ही घंटों में साफ होंगी सड़कें
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि PCR वैन के लिए मुख्यमंत्री से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में जल्दी नए 20 एसयूवी (स्कॉर्पियो) वाहन आने के बाद उनमें पीसीआर सेवा शुरू की जाएगी. नई PCR वैन के आने से थाना और चौकियों दबाव भी कम होगा. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि PCR सेवा को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जो तत्काल कॉलर के शिकायत पर घटना स्थल पहुंचकर रिस्पॉन्स करेगी.