ETV Bharat / state

देहरादून में जल्द दौड़ती दिखेगी लग्जरी PCR वैन, शिकायत पर क्विक होगा रिस्पॉन्स

मैट्रो सिटी की तर्ज पर अब नई PCR पुलिस सेवा में एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जरूरत के मुताबिक कांस्टेबल होंगे, जो पुलिस कंट्रोल रूम से मिलने वाली सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचेंगे.

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 7:52 AM IST

उत्तराखंड पुलिस

देहरादून: बदलते समय से साथ उत्तराखंड पुलिस भी हाईटेक होने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील राजधानी देहरादून की सड़कों पर जल्द ही 20 नई लग्जरी PCR वैन दौड़ती हुई नजर आएगी, जो 100 और 112 पर फोन करने के बाद तत्काल आपकी मदद के लिए पहुंचेगी. फिलहाल, देहरादून में यह सुविधा अतिरिक्त पुलिस रिस्पॉन्स में रहेगी. भविष्य में प्रदेश के अन्य जिलों में इस तरह की लग्जरी PCR वैन दौड़ती हुई दिखाई देखी.

उत्तराखंड सरकार हर तरीके से पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही है. यहीं कारण है कि जहां दो दिन पहले हुई गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने देहरादन में राज्य का पहला आर्थिक थाना खोलने की मंजूरी दी गई तो वहीं, कुमाऊं मंडल में भी दो साइबर थाने खोलने के कहा है. इसके बाद अब देहरादून पुलिस को 20 नई लग्जरी PCR वैन दी जा रही है. ताकि लोगों को तत्काल मदद मिल सके. PCR वैन खरीदने के लिए सरकार की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है.

पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग: उत्तराखंड में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आधा हुआ जुर्माना, इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर

ये पीसीआर वैन स्टेट इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर उत्तराखंड यानी आपातकाल पुलिस कंट्रोल रूम (डायल 100 और 112) को शिकायत मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचेगी. प्रारंभिक तौर पर पुलिस कार्रवाई में कॉलर की मदद करेगी.

पुलिस की मदद के लिए जब भी कोई व्यक्ति 100 और 112 नबंर पर कॉल करता है तो कंट्रोल रुम तत्काल उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने और चौकी देता है. ताकि पीड़ित की तत्काल सहायत की जा सके, लेकिन कई बार देखने में आता है कि कई तरह की व्यस्तथा के कारण थाना और चौकी से पुलिस की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पीसीआर वैन तत्काल मौके पर पहुंचेगी. हांलाकि इससे पहले भी पीसीआर की सुविधा अलग-अलग क्षेत्रों पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसको और व्यवस्थित व आधुनिक ढंग से और बेहतर किया जा रहा है.

हाईटेक उत्तराखंड पुलिस.

मैट्रो सिटी की तर्ज पर अब नई PCR पुलिस सेवा में एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जरूरत के मुताबिक कांस्टेबल होगे, जो पुलिस कंट्रोल रूम से मिलने वाली सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचेगे.

पढ़ें- नगर निगम ने ट्रायल के लिए मंगाई सफाई की स्पेशल गाड़ी, कुछ ही घंटों में साफ होंगी सड़कें

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि PCR वैन के लिए मुख्यमंत्री से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में जल्दी नए 20 एसयूवी (स्कॉर्पियो) वाहन आने के बाद उनमें पीसीआर सेवा शुरू की जाएगी. नई PCR वैन के आने से थाना और चौकियों दबाव भी कम होगा. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि PCR सेवा को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जो तत्काल कॉलर के शिकायत पर घटना स्थल पहुंचकर रिस्पॉन्स करेगी.

देहरादून: बदलते समय से साथ उत्तराखंड पुलिस भी हाईटेक होने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील राजधानी देहरादून की सड़कों पर जल्द ही 20 नई लग्जरी PCR वैन दौड़ती हुई नजर आएगी, जो 100 और 112 पर फोन करने के बाद तत्काल आपकी मदद के लिए पहुंचेगी. फिलहाल, देहरादून में यह सुविधा अतिरिक्त पुलिस रिस्पॉन्स में रहेगी. भविष्य में प्रदेश के अन्य जिलों में इस तरह की लग्जरी PCR वैन दौड़ती हुई दिखाई देखी.

उत्तराखंड सरकार हर तरीके से पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही है. यहीं कारण है कि जहां दो दिन पहले हुई गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने देहरादन में राज्य का पहला आर्थिक थाना खोलने की मंजूरी दी गई तो वहीं, कुमाऊं मंडल में भी दो साइबर थाने खोलने के कहा है. इसके बाद अब देहरादून पुलिस को 20 नई लग्जरी PCR वैन दी जा रही है. ताकि लोगों को तत्काल मदद मिल सके. PCR वैन खरीदने के लिए सरकार की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है.

पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग: उत्तराखंड में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आधा हुआ जुर्माना, इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर

ये पीसीआर वैन स्टेट इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर उत्तराखंड यानी आपातकाल पुलिस कंट्रोल रूम (डायल 100 और 112) को शिकायत मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचेगी. प्रारंभिक तौर पर पुलिस कार्रवाई में कॉलर की मदद करेगी.

पुलिस की मदद के लिए जब भी कोई व्यक्ति 100 और 112 नबंर पर कॉल करता है तो कंट्रोल रुम तत्काल उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने और चौकी देता है. ताकि पीड़ित की तत्काल सहायत की जा सके, लेकिन कई बार देखने में आता है कि कई तरह की व्यस्तथा के कारण थाना और चौकी से पुलिस की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पीसीआर वैन तत्काल मौके पर पहुंचेगी. हांलाकि इससे पहले भी पीसीआर की सुविधा अलग-अलग क्षेत्रों पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसको और व्यवस्थित व आधुनिक ढंग से और बेहतर किया जा रहा है.

हाईटेक उत्तराखंड पुलिस.

मैट्रो सिटी की तर्ज पर अब नई PCR पुलिस सेवा में एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जरूरत के मुताबिक कांस्टेबल होगे, जो पुलिस कंट्रोल रूम से मिलने वाली सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचेगे.

पढ़ें- नगर निगम ने ट्रायल के लिए मंगाई सफाई की स्पेशल गाड़ी, कुछ ही घंटों में साफ होंगी सड़कें

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि PCR वैन के लिए मुख्यमंत्री से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में जल्दी नए 20 एसयूवी (स्कॉर्पियो) वाहन आने के बाद उनमें पीसीआर सेवा शुरू की जाएगी. नई PCR वैन के आने से थाना और चौकियों दबाव भी कम होगा. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि PCR सेवा को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जो तत्काल कॉलर के शिकायत पर घटना स्थल पहुंचकर रिस्पॉन्स करेगी.

Intro:summary-उत्तराखंड पुलिस के हाईटेक की ओर बढ़ते क़दम,दून की सड़कों जल्द मद्दत के लिए दौड़ेगी 20 नई लग्ज़री PCR वाहन, आपातकाल सेवा डायल 100 और 112 की सूचना पर घटना स्थल पहुँचेगी PCR पुलिस टीम..फिलहाल देहरादून में यह सुविधा अतिरिक्त पुलिस रिस्पांस में रहेगी, आगामी समय में प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह सुविधा बढ़ेगी।

पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 और 112 सेंटर से मिलेगी PCR की मद्दत

उत्तराखंड पुलिस महकमें में हाईटेक इंटरसेप्टर वाहनों के संचालन के बाद ..अब बहुत जल्द ही राजधानी देहरादून की सड़कों पर आपातकाल पुलिस मदद के लिए 20 नई लग्जरी पीसीआर वाहन दौड़ती हुई नजर आएंगी। पुलिस के संसाधन और बेहतर करने की दिशा में सरकार द्वारा नई PCR वाहनों की खरीद के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। स्टेट एमरजैंसी रिस्पांस सेंटर उत्तराखंड यानी आपातकाल पुलिस कंट्रोल रूम डायल -100 और 112 वाले नंबर से कंट्रोल रूम को मिलने वाली शिकायत के आधार पर ही पीसीआर तत्काल सूचना वाले घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक तौर पर पुलिस कार्रवाई में कॉलर की मदद करेगी। फिलहाल नई पीसीआर सेवा को देहरादून में अतिरिक्त पुलिस रिस्पॉन्स के रूप में शुरू किया जाएगा.. उसके बाद आने वाले समय में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जरूरत के अनुसार इस पीसीआर की अतिरिक्त सेवा को बढ़ाया जाएगा।


Body:थान -चौकियों के बढ़ते दबाव को कम करेंगी PCR

24 घँटे जनता की तरफ से किसी भी आपातकाल घटना के समय पुलिस कंट्रोल रूम को डायल नंबर 100 और 112 को मिलने वाली सूचना को सबसे नजदीकी थाना और चौकी को रिस्पांस के लिए बताया जाता है लेकिन अक्सर थाना चौकी कई तरह की व्यस्तता के कारण समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाती जिसके चलते कई बार घटनाएं बढ़ जाती है ऐसे में थाना चौकी पुलिस की जगह पीसीआर टीम की मदद लेकर अब पुलिस रिस्पांस को बेहतर किया जाएगा. हांलाकि इससे पहले भी पीसीआर की सुविधा अलग-अलग क्षेत्रों पर उपलब्ध थी लेकिन अब इसको और व्यवस्थित व आधुनिक ढंग से और बेहतर किया जा रहा है।

मेट्रो शहर की तर्ज पर अब नई PCR पुलिस सेवा में एक सबइंस्पेक्टर के नेतृत्व में जरूरत के मुताबिक कांस्टेबल होंगे जो पुलिस कंट्रोल रूम से मिलने वाली सूचना के आधार पर शिकायत वाली घटनास्थल पर जाकर कानून व्यवस्था को बाहर रखने का काम करेंगे।


Conclusion:नई पीसीआर सेवा से कानून व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी:DG, LO

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जल्द शुरू होने वाली नई पीसीआर सेवा के संबंध में जानकारी देते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है ऐसे में जल्दी नए 20 एसयूवी (स्कॉर्पियो)वाहन आने के बाद उनमें पीसीआर सेवा शुरू की जाएगी। इनकी सेवा शुरू होने से डायल 100 और 112 कंट्रोल रूम में मिलने वाली शिकायत सूचना को तत्काल पीसीआर टीम को स्थानांतरित (फॉरवर्ड) करते हुए पुलिस रिस्पांस बेहतर करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा नई पीसीआर सेवा से थाना चौकियों का भी दबाव कम होगा। डीजी अशोक कुमार के मुताबिक एमर्जेंसी पुलिस सेवा कंट्रोल रुम में 100 और 112 डायल नंबर से आने वाली शिकायतों के अक्सर थाना-चौकी पुलिस अपनी अन्य व्यस्तताओं और गाड़ियों के अभाव में समय से नहीं पहुंच पाती थी...लेकिन अब सीधे पुलिस कंट्रोल रुम से नई PCR सेवा को जोड़ा जाएगा जो तत्काल कॉलर के शिकायत पर घटना स्थल पहुँचकर रिस्पॉन्स करेगी..ऐसे में इस अतिरिक्त सेवा से अपराध कंट्रोल में काफी फर्क पड़ेगा.. PCR के तत्काल कार्रवाई से जहाँ एक ओर अपराध रोकने में मदद मिलेगी.. वही दूसरी तरह सड़कों पर पुलिस की विजिबिलिटी भी बढ़ेगी।


बाइट- अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध व कानून व्यवस्था, उत्तराखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.