ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: असामाजिक व राष्ट्र विरोधी तत्वों रहेगी पुलिस की नजर, डीजीपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश - डीजीपी अशोक कुमार ने की बैठक

डीजीपी अशोक कुमार ने कुंभ की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Haridwar Mahakumbh 2021
डीजीपी ने ली बैठक.
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:47 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. उत्तराखंड पुलिस कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. यही कारण है कि पुलिस ने कुंभ मेले में असामाजिक व राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नजर रखने का भी प्लान तैयार किया है.

पढ़ें- अपहरण मामला: 25 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुंबई से किया गिरफ्तार

शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने कुंभ की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में महाकुंभ में यातायात और भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ मुख्य तौर पर असामाजिक व राष्ट्र विरोधी तत्व पर पैनी नजर रखने के प्लान बनाया.

डीजीपी अशोक कुमार द्वारा अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

  • उत्तराखंड से लगे पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित पर राष्ट्र विरोधी तत्व, आसामाजिक लोग और इनामी कुख्यात बदमाशों की सूची तैयार करें और आगे का कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीमों को गठन करें.
  • महाकुंभ क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए नियमित रूप से संवेदनशील भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन समेत धार्मिक स्थलों पर श्वान दल व बम निरोधक की सहायत से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए.
  • महाकुंभ आयोजन से पहले महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद विरोधी दस्ते की मॉक ड्रिल कराई जाए, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से व्यवस्थित व सफल तरीके से निपटा जा सके.
  • सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल स्थापित कर हरिद्वार क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक पोस्ट शेयर करने वालों पर नजर रखी जाए.
  • कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार व उसके आसपास के इलाकों में यातायात सुचारु रूप से चलें इसके लिए पुराने अनुभवों से बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश. वही बाहरी राज्यों व अन्य जनपदों से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
  • महाकुंभ आयोजन में भीड़ प्रबंधन के लिए सोची-समझी कार्य योजना तैयार की जाए ताकि किसी भी दशा में भगदड़ ना हो इसके लिए पहले से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
  • होटल और धर्मशाला में नियमित चेकिंग की जाए, ताकि किसी भी तरह के संदिग्ध लोगों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जा सके.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. उत्तराखंड पुलिस कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. यही कारण है कि पुलिस ने कुंभ मेले में असामाजिक व राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नजर रखने का भी प्लान तैयार किया है.

पढ़ें- अपहरण मामला: 25 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुंबई से किया गिरफ्तार

शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने कुंभ की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में महाकुंभ में यातायात और भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ मुख्य तौर पर असामाजिक व राष्ट्र विरोधी तत्व पर पैनी नजर रखने के प्लान बनाया.

डीजीपी अशोक कुमार द्वारा अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

  • उत्तराखंड से लगे पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित पर राष्ट्र विरोधी तत्व, आसामाजिक लोग और इनामी कुख्यात बदमाशों की सूची तैयार करें और आगे का कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीमों को गठन करें.
  • महाकुंभ क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए नियमित रूप से संवेदनशील भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन समेत धार्मिक स्थलों पर श्वान दल व बम निरोधक की सहायत से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए.
  • महाकुंभ आयोजन से पहले महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद विरोधी दस्ते की मॉक ड्रिल कराई जाए, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से व्यवस्थित व सफल तरीके से निपटा जा सके.
  • सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल स्थापित कर हरिद्वार क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक पोस्ट शेयर करने वालों पर नजर रखी जाए.
  • कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार व उसके आसपास के इलाकों में यातायात सुचारु रूप से चलें इसके लिए पुराने अनुभवों से बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश. वही बाहरी राज्यों व अन्य जनपदों से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
  • महाकुंभ आयोजन में भीड़ प्रबंधन के लिए सोची-समझी कार्य योजना तैयार की जाए ताकि किसी भी दशा में भगदड़ ना हो इसके लिए पहले से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
  • होटल और धर्मशाला में नियमित चेकिंग की जाए, ताकि किसी भी तरह के संदिग्ध लोगों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जा सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.