देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. मामले में गुरुवार को प्रदेश भर में पुलिस ने कुल 60 मुकदमें दर्ज किए. साथ ही 595 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि उत्तराखंज में अभी तक पिछले 4 दिनों के लॉकडाउन में पुलिस ने कुल 225 मुकदमे दर्ज कर लिए हैं. 1265 अभियुक्तों को इस दौरान गिरफ्तार भी किया है. इतना ही नहीं सड़कों पर बेवजह आने वाले 5,181 वाहनों का चालान किया गया है. इसके अलावा 1447 वाहनों को सीज किया गया है.
यह भी पढ़ें-नेगेटिव खबरों के बीच एक खबर 'पॉजिटिव' भी, दिहाड़ी मजदूरों के लिए 'अन्नदाता' साबित हो रही 'मित्र पुलिस'
पुलिस द्वारा चालान प्रक्रिया में 20 लाख 42 हजार तीन सौ रुपए संयोजन शुल्क भी वसूला गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान इस बात पर पूरा जोर दिया था कि लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बाहर नहीं निकलना है.