देहरादून: लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन नियम तोड़ने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही 775 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, राज्य भर में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई जारी है.
अब तक प्रदेश में लॉकडाउन नियम तोड़ने पर 4,308 मुकदमे डिजास्टर और महामारी एक्ट समेत पुलिस अधिनियम में दर्ज किए जा चुके हैं. इन मुकदमों के के आधार पर अभी तक 60 हजार 812 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
पढ़ें: सितारगंज: कंपनी की ओर से पुलिस कर्मियों को बांटी गई पीपीई किट
राज्य में तेजी से संक्रमण के ग्राफ को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में लॉकडाउन की गई है. पुलिस बिना वजह घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 1,23,549 वाहनों का चालान किया जा चुका है, जबकि 11036 छोटे-बड़े वाहनों सीज करने की कार्रवाई के तहत अब तक 7.70 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.