देहरादूनः यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में हुई मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया है. जहां अगस्त्य की मौत से आज के नौजवानों को सबक लेने की जरूरत है, वहीं, पुलिस को इन हवा से बात करने वाले बाइक राइडरों से सख्ती से निपटने की जरूरत है. आज की नौजवान पीढ़ी तेज रफ्तार की इतनी दीवानी हो गई है कि वो अपने और परिवार के बारे में जरा भी नहीं सोचते. यही लापरवाही उन्हें मौत के मुंह में खींच लाती है. देहरादून में भी कई युवा महंगी बाइकों पर हवाओं से बातें करते देखे जाते हैं, लेकिन अब पुलिस इन पर कार्रवाई करने की मूड में है.
दरअसल, आजकल यूट्यूबर और ब्लॉगर सोशल मीडिया व्यूज पाने के लिए महंगी बाइकों से सड़कों पर फर्राटे भरते हैं. ज्यातार बाइकर्स स्टंट करते नजर आते हैं. इसके अलावा सड़कों पर खासकर जहां लड़कियां नजर आती हैं, वहां पर ये बाइकर्स ज्यादातर ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे लड़कियों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है. उनकी रफ्तार भी काफी तेज होती है, जिससे पैदल चलना दूभर हो जाता है. हालांकि, पुलिस कई बार उनके खिलाफ एक्शन भी लेती है, लेकिन ये बाइकर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं.
-
क्या आपके आसपास कोई वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है?
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 9, 2023 \" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बनिए पुलिस के सहयोगी और #UttarakhandPoliceApp में जाकर 'ट्रैफिक आई' पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
एप डाउनलोड करें
एंड्रॉइड: https://t.co/QeZcbMWHCD
एपल: https://t.co/V9xHPPTGoA#UKPoliceHaiSaath #UttarakhandPolice pic.twitter.com/CnNSCy0C0I
\">क्या आपके आसपास कोई वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है?
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 9, 2023
बनिए पुलिस के सहयोगी और #UttarakhandPoliceApp में जाकर 'ट्रैफिक आई' पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
एप डाउनलोड करें
एंड्रॉइड: https://t.co/QeZcbMWHCD
एपल: https://t.co/V9xHPPTGoA#UKPoliceHaiSaath #UttarakhandPolice pic.twitter.com/CnNSCy0C0I
\क्या आपके आसपास कोई वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है?
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 9, 2023
बनिए पुलिस के सहयोगी और #UttarakhandPoliceApp में जाकर 'ट्रैफिक आई' पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
एप डाउनलोड करें
एंड्रॉइड: https://t.co/QeZcbMWHCD
एपल: https://t.co/V9xHPPTGoA#UKPoliceHaiSaath #UttarakhandPolice pic.twitter.com/CnNSCy0C0I
साल 2022 में इतने लोगों ने गंवाई जानः देहरादून पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि कैसे रफ्तार के दीवाने लोगों के लिए खतरनाक हो गए हैं. यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत के बाद पुलिस ने आंकड़े जारी किए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं. साल 2022 में देहरादून में 425 हादसे हुए. इसमें से 302 हादसे सिर्फ तेज रफ्तार की वजह से हुए हैं. इतना ही नहीं 302 सड़क हादसों में 130 लोगों की जान भी चली गई. इसमें कई तेज रफ्तार से चलने वाले बाइकर्स के अलावा सड़क और दूसरी गाड़ियों में चलने वाले लोग भी शामिल हैं. जिन्हें या तो पीछे से टक्कर मारी गई है या फिर अनियंत्रित होकर गाड़ियां किसी वजह से हादसे का शिकार हुई है.
साल 2022 में 3.75 करोड़ रुपए का वसूला गया जुर्मानाः देहरादून के सुनसान सड़कों पर इन बाइकर्स को स्टंट करते हुए अमूमन देखा जाता है. रंग बिरंगे कपड़े, रंग बिरंगी बाइक और मुंह पर लगे हेलमेट इन लोगों की पहचान है. देहरादून पुलिस ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले लोगों से साल 2022 में 3.75 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला है. इस जुर्माने की राशि को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हवा से बातें करने वाले लोगों पर किस तरह से पागलपन सवार है. इतना ही नहीं 2 करोड रुपए जुर्माना सिर्फ रेड लाइट जंप करने वालों से पुलिस ने वसूला है. पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि 14% हादसे गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से हुए हैं. जबकि, 71% हादसे तेज गति से गाड़ी चलाने से हुए हैं. इन हादसों में मारे गए ज्यादातर लोगों की उम्र 26 से 37 के बीच है.
ये भी पढ़ेंः 300 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बाइक चलाकर वीडियो बनाने में चली गई यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की जान
देहरादून की सड़कों पर जरा बचकेः देहरादून में कई नामचीन स्कूल हैं. उस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अमूमन इसी तरह की रेसिंग बाइक लेकर सड़कों पर निकलते हैं. देहरादून में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां पर इन बाइकर्स का हवा से बातें करने का शौक पूरा होता है. इसमें राजपुर रोड, एनआईबीएच रोड, एफआरआई गेट, सहस्त्रधारा रोड, माल देवता रोड, नेहरू कॉलोनी के मोहम्मदपुर और बंगाली कोठी समेत नंदा की चौकी, थानो रोड ये कुछ ऐसे रास्ते हैं. जहां पर बाइकर्स क्लब का अमूमन आतंक रहता है. पुलिस की नजरों से दूर ये लोग इस तरह के स्टंट करते हैं. हालांकि, समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन अगले ही पल हालत जस के तस हो जाते हैं.ट
तेज रफ्तार और क्यूट गर्ल रिएक्शन शूट करने वालों पर पुलिस की नजरः यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत के बाद देहरादून पुलिस ने फर्राटे भरने वाले सिरफिरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. देहरादून के पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे का कहना है कि अब सोशल मीडिया के माध्यम समेत अन्य प्लेटफार्म से एक अभियान को शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत अगर कोई तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता है या उससे किसी को दिक्कत होती है तो वो वीडियो या फोटो के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं. अब सिर्फ चालान की कार्रवाई नहीं होगी. बल्कि, इस तरह की घटनाओं पर सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी. किसी तरह की कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी.
अक्षय कोंडे कहते हैं कि पुलिस को किसी यूट्यूबर से दिक्कत नहीं है न ही उनके फॉलोअर्स से. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी बाइक से सड़क पर चल रहे लोगों को दिक्कतें न हो. उनके पास देहरादून समेत अन्य जगहों के कई ऐसे वीडियो हैं, जिसमें बाइकर्स स्कूल और कॉलेज के बाहर क्यूट गर्ल रिएक्शन वीडियो शूट करते हैं. जहां पर वो साइलेंसर से तेज आवाज निकालते हैं. साथ ही तेज रफ्तार से गाड़ी उनके सामने से निकालते, फिर उनके रिएक्शन शूट करते हैं. इस तरह के लोगों पर भी देहरादून पुलिस और अन्य जिलों की पुलिस अब एक्शन लेने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रिल्स के लिए स्टंट करना पड़ा भारी, 6 माह के लिए ड्राइविंग पर बैन, पुलिस ने निकाली हेकड़ी
कौन है यूट्यूबर अगस्त्य चौहान और कैसे गंवाई जानः गौर हो कि अगस्त्य चौहान देहरादून के रहने वाला था. उनके पिता देहरादून के एक नामी व्यापारी हैं. अगस्त्य चौहान की मौत अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई थी. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त अगस्त्य चौहान काफी तेज रफ्तार में था. हालांकि, यूट्यूबर के पिता ने इस हादसे को साजिश बताया है. उनका आरोप है कि उसे या तो किसी ने गाड़ी से टक्कर मारी है या फिर उनके दोस्तों में से ही किसी ने अंजाम दिया है. उधर, अलीगढ़ पुलिस ने पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. अगस्त्य के पिता का कहना है कि उसका एक कैमरा भी गायब है. सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की जाए.