देहरादून: कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड में तरह-तरह से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले मामलों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिला है. लॉकडाउन के दरम्यान राज्य में सोशल मीडिया जैसे अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए जनता में झूठी व भ्रामकता भरी खबरें फैलाने के मामले में अभी तक 74 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
इतना ही नहीं सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीवन से जुड़ी झूठी खबर फेसबुक पर फैलाने के मामले में पिछले दिनों ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया का ग़लत फ़ायदा उठाकर झूठी व भ्रामकता भरी खबर फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख़्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
पढ़े: लॉकडाउन: उत्तराखंड के इस ग्राम प्रधान की प्रवासियों से लेकर सरकारी अमला भी कर रहा तारीफ
राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार का मानना है कि सोशल मीडिया आज के दौर में जनता से जुड़ा हुआ एक सीधा जरिया है. ऐसे में कुछ लोग इस प्लेटफार्म का नाजायज फायदा उठाकर नैतिकता की सारी हदें पार कर समाज में नकारात्मक संदेश देकर कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करते हैं. उत्तराखंड पुलिस उन तमाम लोगों पर निगरानी रख लगातार सख्त कार्रवाई में जुटी है, जो सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैला रहे हैं.