देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल से दारोगा प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. सितंबर आखिर तक कॉन्स्टेबल से दारोगा पद पर प्रमोशन होगा जाएगा. जिसके लिए मुख्यालय स्तर के कार्मिक आईजी पुष्पक ज्योति के नेतृत्व में तैयारियां जोर-शोर पर चल रही है. प्रदेश में दारोगा से इंस्पेक्टर प्रमोशन होने के बाद कॉन्स्टेबल से दारोगा तक पदोन्नति का रास्ता साफ हो चुका है. ऐसे में कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है.
आला अधिकारियों के मुताबिक, कुछ दिनों में प्रमोशन से जुड़ी फाइलों पर शासन से हरी झंडी मिल जाएगी. जिसके बाद कार्मिक विभाग द्वारा प्रमोशन की प्रक्रिया वरिष्ठता और परफॉर्मेंस के आधार पर अंतिम सूची तैयार कर जारी कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर मुख्य सचिव ने 4,175 अपात्रों के हटाए नाम
उत्तराखंड पुलिस विभाग में लगभग 40 हेड कॉन्स्टेबल को प्रमोशन देकर दारोगा बनाया जाना है और करीब 800 कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोशन पाने वाले हैं. ऐसे में इन सभी के प्रमोशन होते ही रिक्त स्थानों में नई भर्तियां शुरू हो जाएंगी. इसके साथ ही दारोगा की नई भर्तियां भी शुरू हो जाएंगी.