देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को ड्यूटी चुनौतीपूर्ण हो गई है. तब्लीगी जमातियों को पकड़ना और क्वॉरंटाइन सेंटर्स पर क्वॉरंटीन लोगों से निपटना पुलिसकर्मियों के लिए जोखिम भरा काम है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के अनुसार उत्तराखंड सरकार सभी 13 जिलों में हाईरिस्क ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को PPE यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट्स देने जा रही है.
ड्यूटी करते समय पुलिसकर्मियों को किसी तरफ का खतरा ना उठाना पड़े, इसके लिए उधम सिंह नगर की एक फैक्ट्री में संक्रमण से बचाव वाली पीपीई किट को सफलतापूर्वक तैयार कर लिया गया हैं. साथ ही इस किट का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल में सफल परीक्षण भी हो चुका है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड का दावा, होम्योपैथी से कोरोना मरीज का इलाज संभव
डीजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर सहित कई अन्य जिलों में डिमांड के मुताबिक 100 से लेकर 500 पीपीई किट दी जा रही है. ताकि संक्रमित या संदिग्ध लोगों को पुलिस चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित तरीके से क्वॉरंटाइन सेंटर तक भेजा जा सकें और अपनी ड्यूटी निभाते समय पुलिस के जवान सुरक्षित रह सकें.
पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य जुड़ा हर चीज उपलब्ध
पुलिस मुख्यालय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भारी मात्रा में सेनिटाइजर, मास्क और अन्य जरूरी सामान जिलों में भिजवा रहा है. पुलिस मुख्यालय पुलिसकर्मियों के लिए ऐसे मास्क भी भेज रहा है, जिन्हें धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.