देहरादून: धार्मिक स्थलों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने 'ऑपरेशन मर्यादा' (Operation Maryada) लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन में गंगा तटों सहित सभी तीर्थ स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने के लिए पुलिस टास्क फोर्स गठित की गई है.
मामले में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेशानुसार हरिद्वार, ऋषिकेश सहित तमाम गंगा घाटों और राज्य के सभी तीर्थ स्थानों में मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिलेवार स्तर पर विशेष पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया है. धार्मिक स्थलों में तैनात रहने वाली यह पुलिस की विशेष टीमें लगातार निगरानी बनाते हुए हुड़दंग मचाने और मर्यादा का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस मुख्यालय द्वारा इस कार्रवाई को ऑपरेशन मर्यादा नाम दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स
बता दें पिछले दिनों हरिद्वार के गंगा घाटों से मर्यादा उल्लंघन की खबरें सामने आई थीं. यहां हुड़दंगियों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए गंगा किनारे हुक्का पीने और शरारत करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा लॉन्च किया है.
पढ़ें- कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए
अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ विशेष टास्क फोर्स गठित कर गुरुवार से कार्रवाई शुरू कर दी है. मर्यादा ऑपरेशन जिला स्तर पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बनाई जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग जनपद स्तर पर एसएसपी और रेंज स्तर पर डीआईजी करेंगे. वहीं, मुख्यालय स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग होगी.