ETV Bharat / state

अब धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर बनाए रखनी होगी 'मर्यादा', एक्शन में पुलिस - Operation Maryada of Uttarakhand Police

उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस ने धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों की निगरानी के लिए 'ऑपरेशन मर्यादा' लॉन्च किया है.

uttarakhand-police-launched-operation-maryada
लॉन्च हुआ 'ऑपरेशन मर्यादा'
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 3:46 PM IST

देहरादून: धार्मिक स्थलों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने 'ऑपरेशन मर्यादा' (Operation Maryada) लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन में गंगा तटों सहित सभी तीर्थ स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने के लिए पुलिस टास्क फोर्स गठित की गई है.

मामले में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेशानुसार हरिद्वार, ऋषिकेश सहित तमाम गंगा घाटों और राज्य के सभी तीर्थ स्थानों में मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिलेवार स्तर पर विशेष पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया है. धार्मिक स्थलों में तैनात रहने वाली यह पुलिस की विशेष टीमें लगातार निगरानी बनाते हुए हुड़दंग मचाने और मर्यादा का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस मुख्यालय द्वारा इस कार्रवाई को ऑपरेशन मर्यादा नाम दिया गया है.

लॉन्च हुआ 'ऑपरेशन मर्यादा'

पढ़ें- उत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स

बता दें पिछले दिनों हरिद्वार के गंगा घाटों से मर्यादा उल्लंघन की खबरें सामने आई थीं. यहां हुड़दंगियों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए गंगा किनारे हुक्का पीने और शरारत करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा लॉन्च किया है.

पढ़ें- कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ विशेष टास्क फोर्स गठित कर गुरुवार से कार्रवाई शुरू कर दी है. मर्यादा ऑपरेशन जिला स्तर पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बनाई जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग जनपद स्तर पर एसएसपी और रेंज स्तर पर डीआईजी करेंगे. वहीं, मुख्यालय स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग होगी.

देहरादून: धार्मिक स्थलों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने 'ऑपरेशन मर्यादा' (Operation Maryada) लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन में गंगा तटों सहित सभी तीर्थ स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने के लिए पुलिस टास्क फोर्स गठित की गई है.

मामले में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेशानुसार हरिद्वार, ऋषिकेश सहित तमाम गंगा घाटों और राज्य के सभी तीर्थ स्थानों में मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिलेवार स्तर पर विशेष पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया है. धार्मिक स्थलों में तैनात रहने वाली यह पुलिस की विशेष टीमें लगातार निगरानी बनाते हुए हुड़दंग मचाने और मर्यादा का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस मुख्यालय द्वारा इस कार्रवाई को ऑपरेशन मर्यादा नाम दिया गया है.

लॉन्च हुआ 'ऑपरेशन मर्यादा'

पढ़ें- उत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स

बता दें पिछले दिनों हरिद्वार के गंगा घाटों से मर्यादा उल्लंघन की खबरें सामने आई थीं. यहां हुड़दंगियों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए गंगा किनारे हुक्का पीने और शरारत करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा लॉन्च किया है.

पढ़ें- कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ विशेष टास्क फोर्स गठित कर गुरुवार से कार्रवाई शुरू कर दी है. मर्यादा ऑपरेशन जिला स्तर पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बनाई जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग जनपद स्तर पर एसएसपी और रेंज स्तर पर डीआईजी करेंगे. वहीं, मुख्यालय स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग होगी.

Last Updated : Jul 15, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.