देहरादून: अनुच्छेद 370 को लेकर राज्यसभा में आए बिल को लेकर देशभर में हाई अलर्ट है. उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश के संवेदनशील जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है. साथ ही सभी गतिविधियों पर पुलिस विभाग के आलाअधिकारी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
संसद में अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसले के बाद पूरे देश में माहौल संवेदनशील हो गया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी पुलिस सभी तरह से एहतियात बरत रही है. साथ ही प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस सभी सामाजिक और गैर-सामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी रही है. आईजी कानून-व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि उत्तराखंड में हालात सामान्य हैं, लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.
ये भी पढे़ंः अनुच्छेद 370: कश्मीरी व्यापारी बोले- सरकार का फैसला हैरान करने वाला
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे माहौल खराब ना हो. साथ ही कहा कि बीते कुछ समय में सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल को खराब करने की कोशिश की गई थी. जिसे देखते हुए सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर है. वहीं उन्होंने लोगों को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करने की हिदायत दी है.