देहरादून: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले 42 CRPF जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में इस कायराना हरकत को लेकर गुस्सा है. वहीं इस दुख की घड़ी में पूरे देश के लोग शहीद परिवारों के साथ खड़े हैं. वहीं शहीद मोहनलाल के पार्थिव शरीर की विदाई में शामिल होने पहुंचे उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि पुलिस का प्रत्येक सिपाही से लेकर आला अधिकारी तक अपने वेतन का अंशदान शहीदों के परिजनों के लिए देगा और उत्तराखंड के जवानों के लिए भी कुछ अलग से अंशदान देगा.
गौर हो कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के सुपुत्र मोहनलाल के पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचने पर अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इसी मौके पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने शहीद मोहन लाल को श्रद्धांजलि दी. पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, हम अपने दिवंगत साथियों की आत्मा के लिए शांति की कामना करते हैं. डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस परिवार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा है.
पढ़ें-पुलवामा अटैक: शहीद वीरेंद्र हुए पंचतत्व में विलीन, ढाई साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस का सिपाही से लेकर आला अधिकारी तक अपने वेतन का कुछ अंश शहीदों के परिवार की सहायता के लिए सीआरपीएफ के निदेशालय भेजेगा और उत्तराखंड के शहीद हुए जवानों के लिए भी कुछ अलग से अंशदान देगा. इसके अलावा देहरादून में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र के सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर डीजीपी ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.