ETV Bharat / state

महिला मित्र को इंप्रेस करने के लिए हेड कांस्टेबल ने भेजा UKSSSC का फर्जी नियुक्त पत्र, पुलिस ने किया केस दर्ज - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

Head constable sent fake appointment letter हेड कांस्टेबल के एक कारनामे से उत्तराखंड पुलिस भी हैरान है, जिसके लिए हेड कांस्टेबल को अब जेल भी जाना पड़ सकता है. हेड कांस्टेबल ने अपनी महिला मित्र को प्रभाव में लेने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की फर्जी मेल आई तैयार कर फर्जी नियुक्त पत्र जारी किया. पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

uttarakhand
uttarakhand
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 23, 2023, 5:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल को कुछ ऐसा कारनामा किया कि अब उसके जेल तक जाने की नौबत आ गई है. हेड कांस्टेबल ने महिला का अपने प्रभाव में लेने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की फर्जी मेल आई तैयार कर कर स्नातक स्तरीय परीक्षा के 8 अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किए. इस मामले में आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल मनोज उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पीएसी में तैनात है, जिसमें एक महिला को अपने प्रभाव में लेने के लिए ये पूरा खेल खेला. इस खेल से पर्दा उस समय उठा जब महिला ने UKSSSC में अपने नियुक्ति पत्र की जांच करवाई. जैसे ही नियुक्ति पत्र यूकेसीएसएससी पहुंचा तो फर्जीवाड़ा सामने आया, जिसपर आयोग ने एसटीएफ से जांच करवा कर पूरे मामले आरोपी पुलिस जवान के खिलाफ देहरादून के थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज करवाया.
पढ़ें- शादी होते ही मंडप से दूल्हा गया सीधे जेल, 5 रिश्तेदार भी गए हवालात, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 9 जुलाई 2023 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अलग-अलग पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी, जिसमें शिकायतकर्ता महिला भी शामिल हुई थी, जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं हो पाई थी. इसके बाद महिला अभ्यर्थी ने अपने परिचित हेड कांस्टेबल मनोज से संपर्क किया और उससे पूछा कुछ हो सकता है. आरोप है कि महिला के अपने प्रभाव में लेने के लिए आरोपी ने यूकेएसएसएससी की फर्जी मेल आईडी तैयार की और उससे महिला को नियुक्त पत्र भेजा है. महिला ने उस नियुक्त पत्र की यूकेएसएसएससी में जांच कराई तो पता चला कि वो फर्जी है.

यूकेएसएसएससी ने मामले की जांच 10 दिसंबर को एसटीएफ साइबर सेल से कराई गई तो पता चला कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने नियुक्त पत्र अपने मोबाइल फोन पर ही बनाया था. जांच पूरी होने के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ थाना रायपुर में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी मनोज भट्ट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आख्या में एसटीएफ द्वारा जो पूरे मामले की जांच की है उसका भी रखा जायेगा.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल को कुछ ऐसा कारनामा किया कि अब उसके जेल तक जाने की नौबत आ गई है. हेड कांस्टेबल ने महिला का अपने प्रभाव में लेने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की फर्जी मेल आई तैयार कर कर स्नातक स्तरीय परीक्षा के 8 अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किए. इस मामले में आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल मनोज उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पीएसी में तैनात है, जिसमें एक महिला को अपने प्रभाव में लेने के लिए ये पूरा खेल खेला. इस खेल से पर्दा उस समय उठा जब महिला ने UKSSSC में अपने नियुक्ति पत्र की जांच करवाई. जैसे ही नियुक्ति पत्र यूकेसीएसएससी पहुंचा तो फर्जीवाड़ा सामने आया, जिसपर आयोग ने एसटीएफ से जांच करवा कर पूरे मामले आरोपी पुलिस जवान के खिलाफ देहरादून के थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज करवाया.
पढ़ें- शादी होते ही मंडप से दूल्हा गया सीधे जेल, 5 रिश्तेदार भी गए हवालात, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 9 जुलाई 2023 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अलग-अलग पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी, जिसमें शिकायतकर्ता महिला भी शामिल हुई थी, जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं हो पाई थी. इसके बाद महिला अभ्यर्थी ने अपने परिचित हेड कांस्टेबल मनोज से संपर्क किया और उससे पूछा कुछ हो सकता है. आरोप है कि महिला के अपने प्रभाव में लेने के लिए आरोपी ने यूकेएसएसएससी की फर्जी मेल आईडी तैयार की और उससे महिला को नियुक्त पत्र भेजा है. महिला ने उस नियुक्त पत्र की यूकेएसएसएससी में जांच कराई तो पता चला कि वो फर्जी है.

यूकेएसएसएससी ने मामले की जांच 10 दिसंबर को एसटीएफ साइबर सेल से कराई गई तो पता चला कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने नियुक्त पत्र अपने मोबाइल फोन पर ही बनाया था. जांच पूरी होने के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ थाना रायपुर में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी मनोज भट्ट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आख्या में एसटीएफ द्वारा जो पूरे मामले की जांच की है उसका भी रखा जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.