देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून का पद ग्रहण करने के बाद कई पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किया है. एसएसपी देहरादून द्वारा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 कर्मचारियों को पुलिस लाइन भेजा गया है. साथ ही अलग-अलग थाना,चौकी और पुलिस लाइन में कई सालों से तैनात 110 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है और 3 कर्मचारियों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया.
एसएसपी ने कुल 157 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को इधर-उधर किया है.साथ ही पुलिस लाइन देहरादून में तैनात 29 पुलिसकर्मियों का जनपद के अलग-अलग थानों में ट्रांसफर किया गया है. गौर हो कि एसएसपी अजय सिंह के पद ग्रहण करने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों का फेरबदल होगा. जिसके बाद एसएसपी ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. पुलिस लाइन में तैनात कई हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को भी थाना और चौकियों की जिम्मेदारी दी है और कई सालों से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों का भी ट्रांसफर किया गया है.
पढ़ें-Haridwar SSP प्रमेंद्र डोभाल ने बदल डाले 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 12 थानों-कोतवालियों में किया फेरबदल, ये है लिस्ट
एसएसपी द्वारा अलग-अलग थानों में तैनात 15 कांस्टेबलों का पुलिस लाइन स्थानांतरण किया गया है. साथ ही पिछले तीन सालों से एक ही थाना और चौकियों में तैनात 110 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को भी इधर उधर किया गया है. वहीं तीन कर्मचारियों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया. कई पुलिसकर्मियों को थाना और चौकी की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों को तत्काल अपनी नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना होकर पद भार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.