ETV Bharat / state

खेल-खेल में चमकी कॉन्स्टेबल दिनेश चौधरी की किस्मत, जीता ₹1 करोड़ का इनाम - Dinesh Chaudhary won 1 crore by dream 11 game app

ड्रीम 11 ऑनलाइन गेम के जरिए देहरादून पुलिस में सिपाही करोड़पति बन गया. मोबाइल गेम एप पर खेलकर दिनेश चौधरी ने 1 करोड़ रुपया का इनाम जीता है.

constable Dinesh Chaudhary won 1 crore rupees
देहरादून पुलिस जवान की किस्मत
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:34 PM IST

देहरादून: खेल-खेल में एक सिपाही की किस्मत बदल गई और वह बन करोड़पति गया. जी हां, देहरादून एसपी सिटी ऑफिस के वीआईपी सेल में तैनात दिनेश चौधरी ने मोबाइल गेम एप के जरिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती है.

जानकारी के मुताबिक सिपाही दिनेश चौधरी ने मोबाइल एप पर अपनी एक टीम बनाई, जो खेल में पहले रैंक पर आ गई. बस इसी टीम के चुनाव में कॉन्स्टेबल दिनेश चौधरी को एक करोड़ रुपए का इनाम जीता दिया.

ये भी पढ़ें: प्रेम विवाद से नाखुश भाई और पिता ने कर दी लड़की की हत्या, पति पर भी किया जानलेवा हमला

देहरादून एसपी सिटी ऑफिस कार्यालय में तैनात दिनेश सिंह चौधरी पहले भी इस तरह के मोबाइल गेम में हजारों रुपए की धनराशि जीत चुका है. हालांकि, इस बार उसका दांव इतना बड़ा रहा कि उसने एक करोड़ रुपए की रकम जीत ली.

जानकारी अनुसार dream11 ऑनलाइन गेम के जरिए एक टीम बनाने के बाद उस टीम का गेम पहले स्थान पर आ गया. इसी गेम के चलते दिनेश चौधरी को 1 करोड़ रुपए इनाम जीतने में सफलता मिली है.

देहरादून: खेल-खेल में एक सिपाही की किस्मत बदल गई और वह बन करोड़पति गया. जी हां, देहरादून एसपी सिटी ऑफिस के वीआईपी सेल में तैनात दिनेश चौधरी ने मोबाइल गेम एप के जरिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती है.

जानकारी के मुताबिक सिपाही दिनेश चौधरी ने मोबाइल एप पर अपनी एक टीम बनाई, जो खेल में पहले रैंक पर आ गई. बस इसी टीम के चुनाव में कॉन्स्टेबल दिनेश चौधरी को एक करोड़ रुपए का इनाम जीता दिया.

ये भी पढ़ें: प्रेम विवाद से नाखुश भाई और पिता ने कर दी लड़की की हत्या, पति पर भी किया जानलेवा हमला

देहरादून एसपी सिटी ऑफिस कार्यालय में तैनात दिनेश सिंह चौधरी पहले भी इस तरह के मोबाइल गेम में हजारों रुपए की धनराशि जीत चुका है. हालांकि, इस बार उसका दांव इतना बड़ा रहा कि उसने एक करोड़ रुपए की रकम जीत ली.

जानकारी अनुसार dream11 ऑनलाइन गेम के जरिए एक टीम बनाने के बाद उस टीम का गेम पहले स्थान पर आ गया. इसी गेम के चलते दिनेश चौधरी को 1 करोड़ रुपए इनाम जीतने में सफलता मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.