ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस की रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई! एक महीने में 651 अपराधियों की गिरफ्तारी - Uttarakhand DGPolice Ashok Kumar

अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत में 31 दिसंबर 2020 तक अलग-अलग गंभीर अपराधों में फरार चल रहे 391 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, गंभीर और संगीन प्रकरण में 203 वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है. अभियान के तहत फरार चल रहे इनामी और वारंटी सहित कुल 651 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

dehradun
उत्तराखंड पुलिस की रिकॉर्डतोड़ कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 1:28 PM IST

देहरादून: अशोक कुमार ने 30 नवंबर 2020 को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला, जिसके बाद से प्रदेश में पुलिस महकमा काफी सक्रिय नजर आ रहा है. डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस को अपराधियों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं. जिसका असर अब नजर आ रहा है. राज्यभर में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुते ताबड़तोड़ धरपकड़ कर रही है. 31 दिसंबर तक पुलिस ने 651 अपराधियों को रिकॉर्ड तोड़ गिरफ्तारी की है.

उत्तराखंड पुलिस की रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई!

57 कुख्यात इनामी अपराधी गिरफ्तार

इतना ही नहीं प्रदेश में मुख्यतौर पर लंबे समय से गंभीर अपराध कर फरार चल रहे 57 कुख्यात इनामी अपराधी भी जेल भेजे गए हैं. इस कार्रवाई में 1 लाख रुपए के इनामी अपराधी को भी यूपी में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर हरिद्वार की 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप है.

एक माह में सबसे अधिक अपराधी गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत में 31 दिसंबर 2020 तक अलग-अलग गंभीर अपराधों में फरार चल रहे 391 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, दूसरी तरफ गंभीर व संगीन किस्म के प्रकरण में गैर जमानती वारंट के तहत फरार चल रहे 203 वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है.

मोस्ट वांटेड इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी

उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य में 218 ऐसे वांटेड अपराधी है, जिनके ऊपर 5000 से लेकर एक लाख रुपए तक का इनाम घोषित है. इनमें से 57 इनामी अपराधी दिसंबर माह में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ाने की कवायद भी जारी है.

uttarakhand
57 कुख्यात ईनामी अपराधी गिरफ्तार

दिसंबर माह में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य भर में हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन, उनकी निगरानी कर 125 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी दिसंबर माह में की गई. वहीं, 14 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई.

पीड़ितों को न्याय दिलाना उद्देश्य: डीजीपी

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में अपराधियों पर सख्ती और पीड़ितों को न्याय दिलाना ही उनका प्रथम उद्देश्य है. डीजीपी के मुताबिक राज्य में उभरता हुआ साइबर अपराध और ड्रग्स भी सबसे बड़ा चैलेंज है, जिसके लिए पुलिस योजनाबद्ध तरीके से लगातार प्रभावी कार्रवाई करती रहेगी.

व्यवस्थित ट्रैफिक और पुलिस मॉडर्नाइजेशन पर जोर

राज्य में ट्रैफिक समस्या को लेकर डीजीपी ने ट्रैफिक निदेशालय को बेहतर कदम उठाने के निर्देश दिए. डीजीपी ने माना कि पुलिस मॉर्डनाइजेशन और वेलफेयर जैसे मसलों पर भी तेजी से कार्य होना है, जिसके चलते आधुनिक युग में पुलिस का मनोबल बेहतर ड्यूटी के लिए ऊंचा रह सके.

देहरादून: अशोक कुमार ने 30 नवंबर 2020 को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला, जिसके बाद से प्रदेश में पुलिस महकमा काफी सक्रिय नजर आ रहा है. डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस को अपराधियों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं. जिसका असर अब नजर आ रहा है. राज्यभर में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुते ताबड़तोड़ धरपकड़ कर रही है. 31 दिसंबर तक पुलिस ने 651 अपराधियों को रिकॉर्ड तोड़ गिरफ्तारी की है.

उत्तराखंड पुलिस की रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई!

57 कुख्यात इनामी अपराधी गिरफ्तार

इतना ही नहीं प्रदेश में मुख्यतौर पर लंबे समय से गंभीर अपराध कर फरार चल रहे 57 कुख्यात इनामी अपराधी भी जेल भेजे गए हैं. इस कार्रवाई में 1 लाख रुपए के इनामी अपराधी को भी यूपी में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर हरिद्वार की 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप है.

एक माह में सबसे अधिक अपराधी गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत में 31 दिसंबर 2020 तक अलग-अलग गंभीर अपराधों में फरार चल रहे 391 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, दूसरी तरफ गंभीर व संगीन किस्म के प्रकरण में गैर जमानती वारंट के तहत फरार चल रहे 203 वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है.

मोस्ट वांटेड इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी

उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य में 218 ऐसे वांटेड अपराधी है, जिनके ऊपर 5000 से लेकर एक लाख रुपए तक का इनाम घोषित है. इनमें से 57 इनामी अपराधी दिसंबर माह में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ाने की कवायद भी जारी है.

uttarakhand
57 कुख्यात ईनामी अपराधी गिरफ्तार

दिसंबर माह में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य भर में हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन, उनकी निगरानी कर 125 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी दिसंबर माह में की गई. वहीं, 14 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई.

पीड़ितों को न्याय दिलाना उद्देश्य: डीजीपी

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में अपराधियों पर सख्ती और पीड़ितों को न्याय दिलाना ही उनका प्रथम उद्देश्य है. डीजीपी के मुताबिक राज्य में उभरता हुआ साइबर अपराध और ड्रग्स भी सबसे बड़ा चैलेंज है, जिसके लिए पुलिस योजनाबद्ध तरीके से लगातार प्रभावी कार्रवाई करती रहेगी.

व्यवस्थित ट्रैफिक और पुलिस मॉडर्नाइजेशन पर जोर

राज्य में ट्रैफिक समस्या को लेकर डीजीपी ने ट्रैफिक निदेशालय को बेहतर कदम उठाने के निर्देश दिए. डीजीपी ने माना कि पुलिस मॉर्डनाइजेशन और वेलफेयर जैसे मसलों पर भी तेजी से कार्य होना है, जिसके चलते आधुनिक युग में पुलिस का मनोबल बेहतर ड्यूटी के लिए ऊंचा रह सके.

Last Updated : Jan 1, 2021, 1:28 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.