ETV Bharat / state

पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट, उधमसिंह नगर में संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

पंजाब में खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में जिस तरह के हालात बने हुए है, उसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. खासकर उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने विशेष नजर बनाई हुई है. पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है. ताकि प्रदेश में किसी भी तरह का माहौल न खराब हो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 7:41 PM IST

पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट

देहरादून: पंजाब में खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद देश के कई राज्यों में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है, उत्तराखंड में भी पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान खास तौर पर उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ाई है.

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी की तो पंजाब के पड़ोसी राज्यों में भी इसको लेकर हलचल तेज हो गई. वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को जहां पंजाब पुलिस पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी है तो वहीं संगठन से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हो जा चुकी है.
पढ़ें- लक्सर में मूर्ति लगाने और माहौल खराब करने पर पुलिस सख्त, 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खालिस्तान समर्थकों को लेकर पंजाब में हालात को इस बात से भी समझा जा सकता है कि पंजाब में जहां कई जगह धारा-144 लागू की गई है तो वहीं कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को भी रोका कर दिया गया है. पंजाब में मौजूदा हालात को लेकर हरियाणा और कुछ दूसरे राज्य भी अलर्ट जारी कर चुके हैं.

वहीं उत्तराखंड पुलिस ने भी इन स्थितियों को समझते हुए खालिस्तान मामले पर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान उधमसिंह नगर जिले में खास तौर पर निगरानी रखी जा रही है. खास बात यह है कि न केवल पुलिस सड़कों पर तैनात है, बल्कि सोशल मीडिया में भी पुलिस में अपनी पैनी नजर बनाई हुई है.

खबर है कि खालिस्तान को लेकर गुमराह होने वाले ऐसे ही करीब 2 संदिग्धों की पुलिस ने काउंसलिंग भी कराई है. हालांकि कट्टर खालिस्तान समर्थक के रूप में अब तक कोई भी चिन्हित नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस एहतियात के तौर पर सभी तरह से निगरानी बनाए हुए हैं.
पढ़ें- Patwari Paper Leak में 50 हजार का इनामी डेविड गिरफ्तार, पेपर रटवाकर लाखों वसूलने का आरोप

पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट

देहरादून: पंजाब में खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद देश के कई राज्यों में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है, उत्तराखंड में भी पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान खास तौर पर उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ाई है.

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी की तो पंजाब के पड़ोसी राज्यों में भी इसको लेकर हलचल तेज हो गई. वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को जहां पंजाब पुलिस पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी है तो वहीं संगठन से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हो जा चुकी है.
पढ़ें- लक्सर में मूर्ति लगाने और माहौल खराब करने पर पुलिस सख्त, 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खालिस्तान समर्थकों को लेकर पंजाब में हालात को इस बात से भी समझा जा सकता है कि पंजाब में जहां कई जगह धारा-144 लागू की गई है तो वहीं कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को भी रोका कर दिया गया है. पंजाब में मौजूदा हालात को लेकर हरियाणा और कुछ दूसरे राज्य भी अलर्ट जारी कर चुके हैं.

वहीं उत्तराखंड पुलिस ने भी इन स्थितियों को समझते हुए खालिस्तान मामले पर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान उधमसिंह नगर जिले में खास तौर पर निगरानी रखी जा रही है. खास बात यह है कि न केवल पुलिस सड़कों पर तैनात है, बल्कि सोशल मीडिया में भी पुलिस में अपनी पैनी नजर बनाई हुई है.

खबर है कि खालिस्तान को लेकर गुमराह होने वाले ऐसे ही करीब 2 संदिग्धों की पुलिस ने काउंसलिंग भी कराई है. हालांकि कट्टर खालिस्तान समर्थक के रूप में अब तक कोई भी चिन्हित नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस एहतियात के तौर पर सभी तरह से निगरानी बनाए हुए हैं.
पढ़ें- Patwari Paper Leak में 50 हजार का इनामी डेविड गिरफ्तार, पेपर रटवाकर लाखों वसूलने का आरोप

Last Updated : Mar 20, 2023, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.