देहरादून: कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की धरपकड़ को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी सतर्क है. मित्र पुलिस विकास दुबे की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से सूचनाओं का आदान प्रदान कर सामंजस्य बनाए हुए है. उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर साफ किया है कि अगर विकास दुबे उत्तराखंड की ओर रुख करता है तो वो किसी भी हाल में बच नहीं पाएगा.
आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेंज के सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों को न सिर्फ विकास दुबे बल्कि अन्य इस तरह के लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही इस दौरान गढ़वाल क्षेत्र के इलाकों से 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची भी तलब की गई है. इन सभी खतरनाक अपराधियों पर कड़ा शिकंजा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
उत्तराखंड गढ़वाल रेंज के तेज-तर्रार आईजी अभिनव कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि कानपुर में जिस तरह से विकास दुबे जैसे गैंगस्टर ने पुलिस कर्मियों की जान लेकर इतनी बड़ी गम्भीर घटना को अंजाम दिया है वह न सिर्फ यूपी पुलिस बल्कि देश के पुलिस के लिए एक चुनौती का विषय बन गया है. उन्होंने कहा इस घटना के बाद से पुलिस से मनोबल पर भी गहरा असर पड़ा है. आईजी अभिनव कुमार ने भी साफ किया कि विकास दुबे अगर उत्तराखंड में कदम रखता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची तलब
वहीं, कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा चुनौतीपूर्ण घटना को अंजाम देने के बाद अब उत्तराखंड पुलिस भी राज्य में वांटेड अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाने वाली है. गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार ने बुधवार को सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों से 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची तलब की है. ताकि जल्द से जल्द एक अभियान चलाकर इन अपराधियों पर योजनाबद्ध तरीके से कानूनी शिकंजा कसा जा सके.