देहरादून: पंजाब के संगरूर में 31वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर चौथा स्थान हासिल किया है. इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण के साथ कुल 41 पदक अपने नाम किए हैं. जिसमें 16 रजत, 11 कांस्य शामिल हैं. इसके साथ ही बालक वर्ग में उत्तराखंड ने तीसरा स्थान भी हासिल किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी ने प्रदेश के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहले और दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर आने वाले खिलाड़ियों को भी उनके प्रदर्शन का आंकलन करने के बाद जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.
पढे़ं- उत्तराखंड में NRC लागू करने पर हो रहा विचार, CM त्रिवेंद्र कैबिनेट बैठक में करेंगे चर्चा
केजेएस कलसी ने बताया कि 24- 26 सितंबर के बीच तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में जूनियर फेडरेशन कप का आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए प्रदेश के 15 खिलाड़ियों का चयन कर दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में भी प्रदेश के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.