देहरादून: उत्तराखंड पेयजल विभाग की दोनों एजेंसियों जल संस्थान और जल निगम में जल्द 350 जेई और एई के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए शासन की ओर से नई भर्ती प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है.
बता दें कि जल निगम में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत जेई के 222 पद और एई के 23 पदों पर भर्तियां की जानी है. इसके अलावा जल संस्थान में एई के 25 और जेई के 75 पदों पर भर्तियां की जानी है. जिसके लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पढ़ें- नियुक्ति की मांग को लेकर सचिवालय के सामने कर्मचारियों का धरना, यूकेडी-आप ने भी दिया समर्थन
इंजीनियर के रिक्त चल रहे इन पदों को भरे जाने से जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में चल रहे कामों को रफ्तार मिल सकेगी. वर्तमान में इंजीनियर की कमी के चलते प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की रफ्तार काफी धीमी है, जबकि निर्धारित लक्ष्य के तहत प्रदेश सरकार को दिसंबर 2021 तक जल जीवन मिशन के तहत 3 लाख 58 घरों तक पेयजल कनेक्शन पहुंचाना है, लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इतने कम समय में पेयजल विभाग में इंजीनियर की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी पेयजल योजना 'जल जीवन मिशन' के तहत साल 2024 तक प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के हर घर तक शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए नल लगाने का लक्ष्य है. इस योजना के तहत एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. वहीं इसके तहत 55 एलपीसीडी पानी की सप्लाई की जाएगी.