ETV Bharat / state

उत्तराखंडः पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बढ़ोत्तरी, इन जिलों में ये हैं रेट - Dehradun News

पिछले कुछ दिनों से राजधानी देहरादून के साथ ही अन्य जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 9:49 AM IST

देहरादून: पिछले कुछ दिनों से राजधानी देहरादून के साथ ही अन्य जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने कों मिल रहा हैं. तेल विपणन कंपनी के अनुसार हरिद्वार में आज पेट्रोल की कीमत 74.99 रुपये प्रति लीटर, तो वहीं डीजल का मूल्य भी 65.84 रुपये प्रति लीटर है. वहीं बीते दिन पेट्रोल की कीमत 74.91रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 65.90 रुपये प्रति लीटर का रेट रहा. पेट्रोल कल के मुकाबले आज 8 पैसे और डीजल 6 पैसे बढ़ा है.

गौर हो कि हल्द्वानी में आज पेट्रोल के दाम 75.00 और डीजल 65.88 रुपये प्रति लीटर है. वहीं बीते दिन पेट्रोल 74.92 और डीजल 65.98 प्रति लीटर था. वहीं आज बीते दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में उछाल देखने को मिला. वहीं काशीपुर में आज पेट्रोल 75.21 और डीजल 66.07 है. वहीं बीते दिन काशीपुर में पेट्रोल 75.13 और डीजल के दाम 66.13 रुपया प्रति लीटर था. वहीं पेट्रोल कल के मुकाबले आज 8 पैसे बढ़ा और डीजल 6 पैसे कम हुआ है. राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल 75.48 और डीजल का 66.33 प्रति लीटर है.

देहरादून: पिछले कुछ दिनों से राजधानी देहरादून के साथ ही अन्य जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने कों मिल रहा हैं. तेल विपणन कंपनी के अनुसार हरिद्वार में आज पेट्रोल की कीमत 74.99 रुपये प्रति लीटर, तो वहीं डीजल का मूल्य भी 65.84 रुपये प्रति लीटर है. वहीं बीते दिन पेट्रोल की कीमत 74.91रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 65.90 रुपये प्रति लीटर का रेट रहा. पेट्रोल कल के मुकाबले आज 8 पैसे और डीजल 6 पैसे बढ़ा है.

गौर हो कि हल्द्वानी में आज पेट्रोल के दाम 75.00 और डीजल 65.88 रुपये प्रति लीटर है. वहीं बीते दिन पेट्रोल 74.92 और डीजल 65.98 प्रति लीटर था. वहीं आज बीते दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में उछाल देखने को मिला. वहीं काशीपुर में आज पेट्रोल 75.21 और डीजल 66.07 है. वहीं बीते दिन काशीपुर में पेट्रोल 75.13 और डीजल के दाम 66.13 रुपया प्रति लीटर था. वहीं पेट्रोल कल के मुकाबले आज 8 पैसे बढ़ा और डीजल 6 पैसे कम हुआ है. राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल 75.48 और डीजल का 66.33 प्रति लीटर है.

Intro:Body:

Date -11-11-2019 haridwar



Petrol -74.91 Rs/L



Diesel -65.90Rs/L



 12-11-2019    haridwar



Petrol₹ 74.99 / Litre    



Diesel    ₹ 65.84 / Litre



पेट्रोल कल के मुकाबले आज 8 पैसे और डीजल 6 पैसे बड़ा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.