देहरादून: उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी उत्तराखंड राज्य के साथ हुए अन्याय को लेकर 26 जनवरी से 10 दिवसीय पहाड़ परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. साथ ही (उनपा) ने 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उनपा के प्रस्तावित मुख्यमंत्री डॉ. मुकेश पंत ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को खुशहाल बनाना है. इसी संकल्प के साथ उनकी पार्टी राज्य में विकास की लड़ाई को लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि इन 20 सालों में प्रदेश की सरकारों ने पहाड़ की समस्याओं को उलझा कर रखा है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारों ने बारी-बारी से इस पर्वतीय राज्य की दुर्दशा की है. अब समय परिवर्तन का आ गया है. जिसका आगामी विधानसभा चुनाव में फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: पुलवामा के शहीद मोहन लाल को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार, 5 पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित
इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी की प्रथम पहाड़ परिवर्तन पदयात्रा मंगलवार 26 जनवरी के दिन कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर से सुबह 11 बजे आरंभ होगी. यात्रा पौड़ी में 4 फरवरी को समाप्त होगी. 30 जनवरी को सतपुली में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन की शुरुआत की जाएगी.