देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आगामी 23 सितंबर से होने जा रहा है, जिसको लेकर फिलहाल तैयारियां की जा रही हैं. खास बात ये है कि कोविड के चलते सत्र के स्थल को लेकर असमंजस बना हुआ था, लेकिन अब तय हो गया है कि विधानसभा का मॉनसून सत्र विधानसभा में ही होगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आगामी मॉनसून सत्र के स्थल चयन को लेकर गुरुवार को सचिवालय का निरीक्षण किया था और आगामी सत्र के लिए कोविड-19 के दौरान विकल्पों पर चर्चा की गई. लेकिन अब यह तय किया गया है कि आगामी विधानसभा सत्र विधानसभा में ही कराया जाएगा.
पढ़ें- इस बार भव्य नहीं होगा महाकुंभ का आयोजन, सरकारी पास वाले ही करेंगे गंगा स्नान
बता दें कि सरकार की मंशा एक दिन का विधानसभा सत्र करवाने की है, लेकिन आगामी कार्य मंत्रणा की बैठक में यह तय हो पाएगा कि मॉनसून सत्र कितने दिन का होगा. बहरहाल, अब 23 सितंबर से होने वाले विधानसभा सत्र के लिए जगह को लेकर असमंजस खत्म हो गया है और आने वाला सत्र विधानसभा में ही होगा. इस बात पर फैसला कर लिया गया है. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि अधिकतर विधायक यदि वर्चुअल जुड़ते हैं तो इस बार सत्र कराने में आसानी होगी.