मसूरीः उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आरके जैन की अध्यक्षता में मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने प्रतिभाग कर अल्पसंख्यक आयोग के सामने अपनी समस्याएं रखी. इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के अधिकारियों ने अल्पसंख्यकों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ताकि, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उसका लाभ उठा सकें.
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. आरके जैन ने बताया कि पालिका के माध्यम से मसूरी में अल्पसंख्यक कॉलोनी के विकास के लिए करीब 2 करोड़ रुपए अनुदान दिया गया है. जिसके तहत विभिन्न माध्यमों से अल्पसंख्यकों की बस्ती कॉलोनी का विकास कराया जा रहा है. तमाम कामों का एक महीने के भीतर स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा. ताकि, गुणवत्ता के साथ काम को परखा जा सके.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार का मॉडर्न मदरसा, यहां मौलना बच्चों को देते हैं संस्कृत की तालीम
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. ताकि, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके. इस बैठक में अल्पसंख्यकों ने कई समस्याएं रखी है. जिसमें बूचड़खाने का नाम बदले जाने, अल्पसंख्यक कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने आदि शामिल हैं.
मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से पत्राचार कर समस्याओं का निवारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की एक ही नीति है, सबका साथ, सबका विकास. उसी दिशा में सभी लोग काम कर रहे हैं. पूरे उत्तराखंड में अल्पसंख्यक विभाग का कैंप ऑफिस खुलवाना संभव नहीं है. ऐसे में हर 2 या 3 महीने में एक अधिकारियों को भेज कर अल्पसंख्यकों की समस्याओं के सुनवाई कर निवारण करने की कोशिश की जाएगी.