देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली मेनका गांधी की ओर से हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजा गया था. जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर उत्तराखंड शीप एंड वूल डेवलपमेंट के सीईओ अविनाश आनंद और पशुपालन सचिव बार मीनाक्षी सुंदरम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. साथी मुख्यमंत्री से विभाग से जुड़े अलग-अलग कामों पर खर्च हुए बजट की सीबीआई, ईडी या फिर सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बीवी को फोन पर दिया तीन तलाक, शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस पूरे प्रकरण को लेकर पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य से जब सवाल किया गया तो उनका कहना था की केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की ओर से पत्र में जिन-जिन बिंदु पर सवाल उठाए गए हैं. उन सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री जिस भी स्तर की जांच कराना चाहेंगे, उस हिसाब से पूरे प्रकरण में जांच जरूर होगी.