देहरादून: उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटी हुई है. समय-समय पर मंत्रियों से लेकर अधिकारी लगातार कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सर्वे चौक स्थित तीलू रौतेली कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा और दिशा निर्देश दिए.
कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शिकायत मिली थी कि इस सेंटर में कुछ खामियां सामने आ रही हैं. इस कारण मैंने इस अस्पताल का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान मंत्री व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि यहां पर फिलहाल 3 मरीज भर्ती हैं, जो स्वस्थ हैं. हालांकि, इन मरीजों को होम आइसोलेशन में काफी दिक्कतें हो रही थीं. जिसके चलते उन्हें इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया.
ये भी पढ़ें: दून महिला अस्पताल में एक साथ कोरोना से जंग हारी तीन 'जिंदगियां'
सड़कों पर उतरे गणेश जोशी
वहीं, पुलिस के साथ मंत्री गणेश जोशी भी सड़कों पर उतरे. देहरादून के अलग-अलग चौक पर खड़े होकर उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की. साथ ही सड़कों पर लोगों कोरोना के खतरे के बारे में समझाते हुए नजर आए.
गणेश जोशी ने कहा कि लोग सड़कों पर बेवजह निकल रहे हैं. पूछे जाने पर अजीब-ओ-गरीब बहाने बना रहे हैं. सभी लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए. अगर पुलिस लोगों को सड़कों पर घूमने से रोक रही है तो वह ना केवल उन को सुरक्षित रखना चाहती है, बल्कि उनके घरवालों और पड़ोसियों को भी सुरक्षित रखना चाहती है.