देहरादून: उत्तराखंड में अभी लोगों को बारिश से राहत मिलने से आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग ने अभी बारिश को लेकर दो दिनों (29 और 30 अगस्त) का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद ही लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
देहरादून मौसम विभाग केंद्र ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के तीन जिलों (नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़) में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को कम ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. वहीं पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. इसीलिए लोगों को पहाड़ी इलाकों में सफर नहीं करने की अपील भी की है.
पढ़ें- PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बरसात का 'कहर', हर मौसम हो रही ठप
बता दें कि बीते तीन दिनों से उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालत हो गए थे. नदी और नाले के उफान पर आने से कई गांवों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है. इसके अलावा पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जल स्तर भी बढ़ गया है. हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है.
शुक्रवार 28 अगस्त को सबसे ज्यादा बारिश उधमसिंह नगर में 65 मिमी रिकॉर्ड की गई थी, जो सामान्य से 367 प्रतिशत ज्यादा थी. इसके बाद पिथौरागढ़ जिले में 41.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 195 प्रतिशत ज्यादा था. पिथौरागढ़ में सामान्य बारिश 14 मिमी होनी चाहिए.
पढ़ें- ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच NH-58 पर बढ़े डेंजर जोन, 24 से अधिक प्वॉइंट्स पर लैंडस्लाइड
वहीं पौड़ी गढ़वाल में भी शुक्रवार को 34.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 213 प्रतिशत ज्यादा था. इसके अलावा हरिद्वार में भी 32.1 मिमी बारिश दर्ज की है. वही राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां पर शुक्रवार को 24 मिली बारिश रिकॉर्ड की गई है.
पढ़ें- FOLLOW UP: रानीपोखरी पुल पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, आवाजाही पूरी तरह बंद
वहीं अगर बीते एक हफ्ते (19 से 25 अगस्त) की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश पिथौरागढ़ जिले में 121.3 मिमी दर्ज की गई है, जो सामान्य से छह प्रतिशत ज्यादा है. सामान्य बारिश 110.8 मिमी है. इसके बाद राजधानी देहरादून में एक हफ्ते के अंदर 121.0 मिमी बारिश दर्ज की है, जो सामान्य से 6 प्रतिशत ज्यादा था. यहां सामान्य बारिश 114.2 दर्ज होनी चाहिए.