ETV Bharat / state

प्री मानसून के बीच मौसम विभाग ने किया अलर्ट, चारधाम क्षेत्रों में बरती जा रही सतर्कता

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. जिसके कारण जन जीवन भी अस्त व्यस्त हुआ है. चारधाम यात्रा क्षेत्रों में खासतौर पर प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है. इस दौरान देहरादून के साथ टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Etv Bharat
प्री मानसून के बीच मौसम विभाग ने किया अलर्ट
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्री मानसून का असर दिखाई देने लगा है. राज्यभर में पिछले करीब 12 घंटों से कई जगहों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. देहरादून में भी हल्की बूंदाबांदी से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. उधर मौसम विभाग ने देहरादून समेत राज्य भर के कुछ क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है.

देहरादून में मौसम विभाग ने बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें आने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही मंडलों में भी कई हिस्से बारिश के कारण प्रभावित दिखाई देंगे. करीब पिछले 72 घंटों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. इस दौरान देहरादून, हरिद्वार समेत तमाम मैदानी जिलों के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी आसमान में बादल दिखाई दिए हैं. रविवार सुबह को भी मौसम का यही रूप देखने को मिला. देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य भर में अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है. आने वाले 48 घंटों में भी बारिश के यूं ही जारी रहने को लेकर भविष्यवाणी की गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में लगातार बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त, प्रशासन मौके पर जुटा, जारी है यात्रा

दूसरी तरफ चारधाम यात्रा क्षेत्रों में खासतौर पर प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है. इस दौरान देहरादून के साथ टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है. यात्रा क्षेत्रों में जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है. साथ ही आपदा प्रबंधन की तरफ से भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश, फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा

राज्यभर में संवेदनशील यात्रा मार्गों पर मार्ग बंद होने की स्थिति में उसे खोलने के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. राज्यभर में हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. बारिश का सिलसिला पिछले करीब 72 घंटों से रुक-रुक कर जारी है, लेकिन इसके बावजूद उमस का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों ने भारी गर्मी से जरूर राहत की सांस ली है.

देहरादून: उत्तराखंड में प्री मानसून का असर दिखाई देने लगा है. राज्यभर में पिछले करीब 12 घंटों से कई जगहों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. देहरादून में भी हल्की बूंदाबांदी से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. उधर मौसम विभाग ने देहरादून समेत राज्य भर के कुछ क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है.

देहरादून में मौसम विभाग ने बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें आने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही मंडलों में भी कई हिस्से बारिश के कारण प्रभावित दिखाई देंगे. करीब पिछले 72 घंटों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. इस दौरान देहरादून, हरिद्वार समेत तमाम मैदानी जिलों के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी आसमान में बादल दिखाई दिए हैं. रविवार सुबह को भी मौसम का यही रूप देखने को मिला. देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य भर में अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है. आने वाले 48 घंटों में भी बारिश के यूं ही जारी रहने को लेकर भविष्यवाणी की गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में लगातार बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त, प्रशासन मौके पर जुटा, जारी है यात्रा

दूसरी तरफ चारधाम यात्रा क्षेत्रों में खासतौर पर प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है. इस दौरान देहरादून के साथ टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है. यात्रा क्षेत्रों में जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है. साथ ही आपदा प्रबंधन की तरफ से भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश, फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा

राज्यभर में संवेदनशील यात्रा मार्गों पर मार्ग बंद होने की स्थिति में उसे खोलने के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. राज्यभर में हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. बारिश का सिलसिला पिछले करीब 72 घंटों से रुक-रुक कर जारी है, लेकिन इसके बावजूद उमस का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों ने भारी गर्मी से जरूर राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.