देहरादून: उत्तराखंड में एमबीबीएस काउंसलिंग के पहले राउंड को पूरा किया जा चुका है. पहले राउंड में 784 सीटें आवंटित होने के बाद भी 77 सीटें खाली है. पहले राउंड की काउंसलिंग के साथ ही शनिवार से दाखिले की प्रक्रिया को भी शुरू कर दी गई है, जो 12 जुलाई तक चलेगी.
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस के पहले राउंड की काउंसलिंग पूरी कर ली है. काउंसलिंग पूरी होने के साथ ही एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद 784 सीटें आवंटित हो चुकी हैं जबकि, 77 सीटें अभी खाली है. काउंसलिंग के बाद दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए एडमिशन की अंतिम तारीख 12 जुलाई रखी गई है, जबकि 15 जुलाई से दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू की जाएगी.
पढ़ें- शिक्षा विभाग में 21 उप शिक्षा अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, अभी भी खाली पड़े कई पद
बता दें कि एमबीबीएस और बीडीएस के लिए कुल 2225 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था, जबकि उत्तराखंड के पास एमबीबीएस और बीडीएस की कुल 861 सीटें है. पहले राउंड की काउंसलिंग में एमबीबीएस के लिए 621 और बीडीएस के लिए 163 सीटें विभिन्न कॉलेजों को आवंटित की गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेमचद्र ने बताया कि पहले राउंड के बाद छात्रों को 12 जुलाई तक दाखिला लेने का समय मिलेगा, जबकि 15 जुलाई से दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी.
फिलहाल पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद 70 सीटें खाली है. ऑल इंडिया का 15 प्रतिशत कोटा भारत सरकार के स्तर पर हुई काउंसलिंग में नाम भरे जाने के बाद यह सीटें उत्तराखंड को मिल जाएंगी. जिस पर भी काउंसलिंग की जाएगी.
पढ़ें- विवाहिता से गैंगरेप के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
विश्वविद्यालय अभी दूसरे राउंड की काउंसलिंग तक का इंतजार कर रहा है, क्योंकि तब ही यह पता चल पाएगा कि कितनी सीटें एमबीबीएस और बीडीएस के लिए खाली रहती है. इसके बाद अगले राउंड में इन सीटों को भरने की कोशिश होगी.